Delhi विवेक विहार बेबी केयर हादसा: सेंटर का मालिक गिरफ्तार, अग्निकांड में 6 नवजातों की गई थी जान
Delhi Vivek Vihar Baby Care Center Fire: दिल्ली के विवेक विहार स्थित बेबी केयर सेंटर में आग लगने से 6 नवजातों की मौत हो गई। जबकि बाकी 5 की हालत भी नाजुक है। इस बीच इस मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने बेबी केयर सेंटर के मालिक डाॅ. नवीन को अरेस्ट कर लिया है। नवीन इसके साथ ही कई अन्य शिशु देखभाल केंद्रों का मालिक हैं। फिलहाल पुलिस डाॅ. नवीन से पूछताछ करने में जुटी है।
#Delhi The game of 'setting' was going on in the New Born Baby Care Center of Delhi, the standards were not being followed!
There was an illegal hospital in Rekaishi House, after the delivery of a woman in another hospital, newborn babies were shifted here, they could not go to… pic.twitter.com/eLr2BE0we6— Journalist Sanjay Sahu चित्रकूटी (@Sahu24x7) May 26, 2024
इससे पहले पुलिस मालिक नवीन की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने अब अब तक आईपीसी की धारा 336, 304ए और 34 के तहत मामला दर्ज किया है। जांच में सामने आया कि जिस बिल्डिंग में बेबी केयर सेंटर चल रहा था उसी के अंडरग्राउंड मेें गैस सिलेंडर रिफिलिंग का काम भी चलता था। जिसमें ब्लास्ट होने के बाद आग भड़की होगी।
हादसे के बाद दिल्ली फायर सर्विस चीफ अतुल गर्ग ने कहा कि शायद किसी ने सिगरेट या बीड़ी फूंकी होगी जिस वजह से आग पकड़ ली और ये भयंकर हादसा हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि सेंटर के पास से गुजर रही कार के एयरबैग तक खुल गए। वहीं आस-पास के घरों के शीशे भी टूट गए थे। वहीं इस मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री ने कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था।
क्लीनिक में क्षमता से अधिक बिस्तर लगाए हुए थे- डीसीपी
विवेक विहार के न्यू बोर्न बेबी केयर अस्पताल में आग लगने की घटना पर डीसीपी शाहदरा ने बताया कि अस्पताल की एनओसी भी 31 मार्च को खत्म हो गई थी और अस्पताल के पास 5 बिस्तरों की तक की अनुमति थी लेकिन उन्होंने 10 से अधिक बिस्तर लगाए हुए थे। इसके अलावा उनके पास फायर एग्जिट सिस्टम नहीं था, इसलिए इस सब को देखते हुए हमनें एफआईआर में आईपीसी की धारा 304 और 308 जोड़ दी है। हमने इसके निदेशक को गिरफ्तार कर लिया है। डॉक्टर नवीन किची, जो ड्यूटी पर थे उनमें से एक डॉक्टर आकाश को भी गिरफ्तार कर लिया गया है उन्होंने कहा कि आरोपियों के दिल्ली में ऐसे 3 क्लीनिक हैं।
ये भी पढ़ेंः 7 मांओं की कोख उजड़ने का जिम्मेदार कौन? दिल्ली बेबी केयर सेंटर में अग्निकांड की जांच में चौंकाने वाला खुलासा
ये भी पढ़ेंः 7 नवजात जिंदा जले, लाशें देख मां-बाप बेहोश; दिल्ली के बेबी केयर सेंटर में लगी भीषण आग