दिल्ली में बढ़ेगा जल संकट, VIP इलाकों में भी दिन में एक बार आएगा पानी; NDMC का लेटेस्ट अपडेट
Delhi Water Crisis News: दिल्ली में लगातार पानी की कमी होती जा रही है। जिसके बाद अब एनडीएमसी की ओर से नई एडवाइजरी जारी की गई है। अब वीआईपी इलाकों में भी पानी की कमी होगी। अब यहां भी दिन में एक बार पानी की सप्लाई की जाएगी। एनडीएमसी की ओर से लुटियंस जोन इलाके, तिलक मार्ग और बंगाली मार्केट को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। अधिकारियों के अनुसार यहां के भूमिगत टैंकों को कम पानी की सप्लाई दिल्ली जल बोर्ड कर रहा है। जिसके कारण कुछ इलाकों में पानी की अधिक कमी का सामना करना पड़ सकता है।
In #India, the New #Delhi water crisis is growing. Record #heatwaves are devastating the region's water resources, and the public is starting to protest in places. This is only going to get worse over the coming years. #Adaptation is Urgent. pic.twitter.com/oMMC9jK1tf
— Peter Dynes (@PGDynes) June 17, 2024
एक सप्ताह से अधिक समय से राजधानी दिल्ली पानी के संकट का सामना कर रही है। कई इलाकों को ड्राई जोन घोषित कर दिया गया है। बीजेपी और आम आदमी पार्टी एक-दूसरे को इसके लिए जिम्मेदार ठहरा रही हैं। लोग बूंद-बूंद पानी के लिए मोहताज नजर आ रहे हैं। दिल्ली पुलिस की टीम भी लगातार पाइप लाइन की निगरानी कर रही है। दिल्ली की मंत्री आतिशी ने पुलिस से मामले में मदद की गुहार लगाई थी। जिसके बाद पेट्रोलिंग शुरू हुई है।
अब दिल्ली के वीआईपी लुटियंस जोन इलाके में भी पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। अधिकारियों ने साफ किया है कि फिलहाल तिलक मार्ग और बंगाली मार्केट के जलाशयों को जल बोर्ड लगभग 40 प्रतिशत कम पानी दे रहा है। जिससे अब लुटियंस इलाके में सप्लाई प्रभावित हो सकती है।
कम पानी की सप्लाई का कारण वजीराबाद टैंक में कम उत्पादन क्षमता होना है। वजीराबाद प्लांट में कच्चे पानी की उपलब्धता में कमी दर्ज की गई है। जिसके बाद अब सिर्फ सुबह के समय ही सप्लाई मिलेगी। पानी की कम सप्लाई से बंगाली मार्केट, हरिचंद माथुर लेन, अशोक रोड, कोपरनिकस मार्ग, बाबर रोड, पुराना किला रोड, बाराखंबा, विंडसर प्लेस, केजी मार्ग, कैनिंग लेन और फिरोजशाह मार्ग के लोगों को दिक्कतें हो सकती हैं।
टैंकरों के लिए NDMC ने जारी किए नंबर
- 011-2336 0683
- 011-2374 3642
दिल्ली को यमुना नदी से पानी मिलता है। वजीराबाद बैराज, मुनक नहर से बवाना कांटेक्ट पॉइंट से दिल्ली को पानी मिलता है। लेकिन इस बार वजीराबाद बैराज खाली है। हर साल मौजूदा समय के हिसाब से जल स्तर 674.5 फुट होता था, जो 668 तक कम हो चुका है। मुनक नहर से सिर्फ 902-905 क्यूसेक के बीच पानी की सप्लाई हो रही है।