whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

धनतेरस पर दिल्ली-NCR में लगा तगड़ा जाम, दिवाली के लिए पुलिस ने की एडवाइजरी जारी

Traffic Advisory: डीएमआरसी के अधिकारियों के अनुसार त्यौहारों पर भीड़भाड़ वाले सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर 194 अडिशनल टिकट वेंडिंग स्टाफ तैनात किया गया है।
07:45 PM Oct 29, 2024 IST | Amit Kasana
धनतेरस पर दिल्ली ncr में लगा तगड़ा जाम  दिवाली के लिए पुलिस ने की एडवाइजरी जारी
प्रतीकात्मक फोटो, क्रेडिट गूगल

Police Traffic Advisory: दिल्ली-NCR में मंगलवार को धनतरेस 2024 पर मुख्य मार्गों पर जाम लगा। कनॉट प्लेस, नोएडा अट्टा मार्केट, एमजी रोड आदि एनसीआर की मुख्य मार्केटों के आसपास ट्रैफिक रुक-रुककर चलता दिखाई पड़ा। दिल्ली पुलिस ने आनंद विहार, कश्मीरी गेट बस टर्मिनल और एयरपोर्ट और स्टेशन जाने वालों के लिए एडवाइजरी जारी की है।

Advertisement

वहीं, नोएडा पुलिस ने लोगों को सार्वजनिक परिवहन से मार्केट जाने की सलाह दी है। पुलिस की सलाह है कि आनंद विहार, नई दिल्ली और दिल्ली एयरपोर्ट जाने वाले लोग मेट्रो का यूज करें। लोगों को सलाह है कि वह फ्लाइट और ट्रेन के टाइम से कुछ घंटे पहले घर से निकलें।

Advertisement

DMRC और ट्रैफिक पुलिस की खास तैयारी

मंगलवार को एनसीआर के सभी बाजारों और सड़कों पर भारी भीड़ रही। कई इलाकों में लंबा जाम देखने को मिला। अब अगले दो-तीन दिन भारी भीड़ रहेगी। एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर भी काफी संख्या में लोग आवाजाही करेंगे। इसके लिए दिल्ली मेट्रो और ट्रैफिक पुलिस ने खास तैयारियां की हैं।

Advertisement

मेट्रो के 60 फेरे बढ़ाए गए

डीएमआरसी के अधिकारियों के अनुसार त्यौहारों पर भीड़भाड़ वाले सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर 194 अडिशनल टिकट वेंडिंग स्टाफ तैनात किया गया है। इसके साथ ही 318 अडिशनल कस्टमर केयर एजेंटों की तैनात की गई है। लोगों से ऑनलाइन क्यूआर कोड वाला टिकट खरीदने और मेट्रो कार्ड रिचार्ज कराने की अपील की गई है। दिवाली के मद्देनजर दोनों दिन मेट्रो की 60 एक्स्ट्रा ट्रिप्स भी शेड्यूल की गई हैं।

अवैध पार्किंग न करने की अपील

ट्रैफिक पुलिस की अपील है कि चावड़ी बाजार, सरोजिनी नगर, लाजपत नगर, कनॉट प्लेस, खान मार्केट, करोल बाग, राजौरी गार्डन नई दिल्ली, आनंद विहार समेत अन्य बाजार जाने वाले लोग अवैध पार्किंग न करें। पुलिस अधिकारियों के अनुसार सभी प्रमुख बाजारों के आसपास यातायात व्यवस्था संभालने के लिए एडिशन पुलिसकर्मी लगाए गए हैं। कई जगह मैनुअली ट्रैफिक चलाया जाएगा।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो