whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Delhi Metro: 31 अक्टूबर को सभी लाइनों पर रात 10 बजे तक ही चलेगी मेट्रो, दिवाली के चलते बदला शेड्यूल

Delhi Metro: डीएमआरसी के अधिकारियों के अनुसार स्टेशनों के आसपास अवैध पार्किंग न करें। स्टेशन पहुंचने से पहले ऑनलाइन टिकट खरीदें।
03:55 PM Oct 30, 2024 IST | Amit Kasana
delhi metro  31 अक्टूबर को सभी लाइनों पर रात 10 बजे तक ही चलेगी मेट्रो  दिवाली के चलते बदला शेड्यूल
Delhi Metro

Delhi Metro: दिवाली के मद्देनजर 31 अक्टूबर, 2024 (गुरुवार) को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित सभी लाइनों पर आखिरी मेट्रो ट्रेन रात 10 बजे शुरू होगी। इसके अलावा दिन में सभी लाइनों पर मेट्रो ट्रेन सेवाएं रोजाना की तरह नियमित समय से शुरू होकर बाकी दिन सामान्य रूप से चलेंगी। इसके अलावा 31 अक्टूबर को दिल्ली मेट्रो अलग-अलग लाइनों पर 60 एक्स्ट्रा फेरे लगाएगी, जिससे त्यौहार पर यात्रियों को कोई परेशान न हो। बता दें कि दिल्ली मेट्रो रोजाना करीब 4000 फेरे लगाती है।

Advertisement

दिवाली पर लोगों की भीड़ को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने राजीव चौक, कश्मीरी गेट, चांदनी चौक, आनंद विहार समेत प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर 194 अतरिक्ति टिकट वेंडिंग स्टाफ तैनात किया है। इसके साथ ही 318 अतिरिक्त कस्टमर केयर एजेंटों को भी लगाया गया है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली के 64 हजार सफाई कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा, अरविंद केजरीवाल ने किया ये बड़ा ऐलान

Advertisement

Advertisement

स्टेशन के आसपास अवैध पार्किंग न करें

डीएमआरसी के अधिकारियों के अनुसार त्यौहारों पर स्टेशनों के आसपास जाम से बचने के लिए लोगों से अपील है कि वह निजी वाहनों की बजाए सार्वजनिक वाहनों का प्रयोग करें। स्टेशनों के आसपास अवैध पार्किंग न करें। कोशिश करें यात्रा में कम से कम सामान लेकर जाएं, जिससे भीड़ में परेशानी न हो।

ऑनलाइन टिकट लेने का ऑप्शन 

दिल्ली मेट्रो अधिकारियों के अनुसार यात्रियों से आग्रह है कि किसी भी परेशानी से बचने के लिए थोड़ा अधिक समय लेकर स्टेशन पहुंचे। इसके अलावा ऑनलाइन टिकट खरीदें और पहले ही मेट्रो कार्ड रिचार्ज कराकर रखें, जिससे आखिरी समय में स्टेशनों पर अधिक भीड़भाड़ होने पर कोई परेशान न हो।

ये भी पढ़ें: दिल्ली के 5 इलाकों में AQI 300 पार, 7 में 250 से ज्यादा; जानें राजधानी ही क्यों जूझ रही प्रदूषण से?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो