Delhi Metro: 31 अक्टूबर को सभी लाइनों पर रात 10 बजे तक ही चलेगी मेट्रो, दिवाली के चलते बदला शेड्यूल
Delhi Metro: दिवाली के मद्देनजर 31 अक्टूबर, 2024 (गुरुवार) को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित सभी लाइनों पर आखिरी मेट्रो ट्रेन रात 10 बजे शुरू होगी। इसके अलावा दिन में सभी लाइनों पर मेट्रो ट्रेन सेवाएं रोजाना की तरह नियमित समय से शुरू होकर बाकी दिन सामान्य रूप से चलेंगी। इसके अलावा 31 अक्टूबर को दिल्ली मेट्रो अलग-अलग लाइनों पर 60 एक्स्ट्रा फेरे लगाएगी, जिससे त्यौहार पर यात्रियों को कोई परेशान न हो। बता दें कि दिल्ली मेट्रो रोजाना करीब 4000 फेरे लगाती है।
दिवाली पर लोगों की भीड़ को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने राजीव चौक, कश्मीरी गेट, चांदनी चौक, आनंद विहार समेत प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर 194 अतरिक्ति टिकट वेंडिंग स्टाफ तैनात किया है। इसके साथ ही 318 अतिरिक्त कस्टमर केयर एजेंटों को भी लगाया गया है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली के 64 हजार सफाई कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा, अरविंद केजरीवाल ने किया ये बड़ा ऐलान
On account of the Diwali festival, the last Delhi Metro train service on 31st October, 2024 (Thursday) will start at 10:00 PM from terminal stations of all Lines including Airport Express Line: DMRC
Metro train services will run as usual for rest of the day on Diwali from… pic.twitter.com/HTVjO3nGIO
— ANI (@ANI) October 30, 2024
स्टेशन के आसपास अवैध पार्किंग न करें
डीएमआरसी के अधिकारियों के अनुसार त्यौहारों पर स्टेशनों के आसपास जाम से बचने के लिए लोगों से अपील है कि वह निजी वाहनों की बजाए सार्वजनिक वाहनों का प्रयोग करें। स्टेशनों के आसपास अवैध पार्किंग न करें। कोशिश करें यात्रा में कम से कम सामान लेकर जाएं, जिससे भीड़ में परेशानी न हो।
ऑनलाइन टिकट लेने का ऑप्शन
दिल्ली मेट्रो अधिकारियों के अनुसार यात्रियों से आग्रह है कि किसी भी परेशानी से बचने के लिए थोड़ा अधिक समय लेकर स्टेशन पहुंचे। इसके अलावा ऑनलाइन टिकट खरीदें और पहले ही मेट्रो कार्ड रिचार्ज कराकर रखें, जिससे आखिरी समय में स्टेशनों पर अधिक भीड़भाड़ होने पर कोई परेशान न हो।
ये भी पढ़ें: दिल्ली के 5 इलाकों में AQI 300 पार, 7 में 250 से ज्यादा; जानें राजधानी ही क्यों जूझ रही प्रदूषण से?