'इल्जामात का दौर चले...कोई गिला नहीं', EVM पर सवाल उठाने वालों को चुनाव आयुक्त का शायराना जवाब
Delhi Assembly Elections 2025: आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान किया गया है। यहां 5 फरवरी को मतदान और 8 फरवरी को मतगणना होगी। चुनाव तारीखों का ऐलान करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव प्रक्रिया और ईवीएम पर सवाल उठाने वाले लोगों को शायराना अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि 'आरोप और इल्जामात का दौर चले, कोई गिला नहीं, झूठ के गुब्बारों को बुलंदी मिलें, कोई शिकवा नहीं। आगे उन्होंने कहा कि हर परिणाम में प्रमाण देते है, पर वो बिना सबूत शक की नई दुनिया रौनक करते हैं और शक का इलाज तो हकीम लुकमान के पास भी नहीं!'
CEC poetically appeals to not raise generic accusations
"आरोप और इल्जामात का दौर चले, कोई गिला नहीं,
झूठ के गुब्बारों को बुलंदी मिलें, कोई शिकवा नहीं,
हर परिणाम में प्रमाण देते है,
पर वो विना सबूत शक की नई दुनिया रौनक करते हैं
और शक का इलाज तो हकीम लुकमान के पास भी नहीं!"#ECI— Election Commission of India (@ECISVEEP) January 7, 2025
राजनीतिक पार्टियों ने की अपने प्रत्याशियों की घोषणा
मुख्य चुनाव आयुक्त ने आगे कहा कि सब सवाल अहमियत रखते हैं, जवाब तो बनता है। आदतन कलमबंद जवाब देते रहे, रूबरू जवाब बनता है। क्या पता कल हम हो न हों? आज जवाब तो बनता है। बता दें राजधानी में कुल 70 विधानसभा सीटे हैं। यहां आम आदमी पार्टी ने सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। जबकि बीजेपी ने 29 और कांग्रेस ने 48 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है।
13000 से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में कुल 1.55 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं। वहीं, मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि चुनाव के दौरान लोग cVigil ऐप के जरिए आयोग को अपनी शिकायतें भेज सकते हैं, जिससे रियल टाइम पर अधिकारी लोगों की समस्या का समाधान कर सकेंगे। बता दें राजधानी में 13000 से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
ये भी पढ़ें: ताहिर हुसैन के बाद ओवैसी ने जेल में बंद दिल्ली दंगों के इस आरोपी को दिया टिकट