24 राउंड फायरिंग, पैर में लगी गोली... अरबाज मर्डर केस के आरोपियों का सुहैल चप्पल से क्या कनेक्शन?
Delhi Encounter Case: दिल्ली के ज्योति नगर थाना इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है। इस दौरान तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी है, जिससे उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल, दिल्ली पुलिस की नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टॉफ को एक खुफिया जानकारी मिली थी कि 9 मार्च को दिल्ली के सीलमपुर इलाके में हुई अरबाज नाम के शख्स की हत्या के मामले में फरार आरोपी नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के इलाके में कहीं आने वाले है। इस पर नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टाफ ने अंबेडकर कॉलेज के पास ट्रैप लगाया और जब स्कूटी पर सवार तीन लोगों को आते हुए देखा तो उन्हें रुकने का इशारा किया।
दिल्ली में पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर
तीन बदमाशों के पैर में लगी गोली
बदमाशों को अस्पताल में कराया गया भर्ती pic.twitter.com/nCFl9nVhoM— Achyut Kumar Dwivedi (@dwivediachyut41) March 12, 2024
पुलिस से डरकर भागने लगे बदमाश
बदमाशों ने जब पुलिस को देखा तो वे अंबेडकर कॉलेज के पीछे वाली सड़क पर भागने लगे। अपने आपको पकड़ा जाता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। इससे मजबूरन पुलिस को भी फायरिंग करनी पड़ी। इस मुठभेड़ में करीब 24 राउंड फायरिंग हुई। तीनों बदमाशों के पैर, जबकि पुलिसकर्मियों की बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली लगी।
यह भी पढ़ें: DTC Bus में सफर करने वाले ध्यान दें, स्टॉपेज पर बस न रुके तो ड्राइवर के खिलाफ इस नंबर पर करें कंप्लेंट
तीनों बदमाशों की हुई पहचान
पुलिस के मुताबिक, तीनों बदमाशों की पहचान खालिद, तोता और फहद के रूप में हुई है। तीनों 9 मार्च को अरबाज की हत्या के समय सीसीटीवी में नजर आ रहे है। फुटेज में खालिद के हाथ में पिस्टल नजर आ रही है। हत्या के पहले अरबाज को आरोपी के साथ घूमते हुए देखा गया है। अरबाज की हत्या क्यों की गई, इसे लेकर पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है।
छेनू गैंग का सदस्य था अरबाज
बताया जाता है कि मृतक अरबाज पहले छेनू गैंग का सदस्य हुआ करता था। आरोपी खालिद और उसके दो साथी सुहैल चप्पल नाम के शख्स के साथी बताए जा रहे हैं। सोहैल पहले हाशिम बाबा का करीबी माना जाता था ।
यह भी पढ़ें: काला जठेड़ी की शादी से पहले बड़े गैंगवार की साजिश, दिल्ली पुलिस को मिली सफलता