whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

'आप' विधायक अमानतुल्लाह खान की बढ़ीं मुश्किलें, ED ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा

Amanatullah Khan: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान द्वारा समन का पालन न करने पर राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दायर की है। विधायक पर द‍िल्‍ली वक्‍फ बोर्ड में रहते हुए व‍ित्तीय अन‍ियम‍ितताएं करने का आरोप है।
08:27 PM Apr 05, 2024 IST | Amit Kasana
 आप  विधायक अमानतुल्लाह खान की बढ़ीं मुश्किलें  ed ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा

Amanatullah Khan: आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समन का पालन न करने पर उनके खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की है। बता दें जांच एजेंसी विधायक के खिलाफ द‍िल्‍ली वक्‍फ बोर्ड में चेयरमैन रहते हुए व‍ित्तीय अन‍ियम‍ितताएं की जांच कर रही है। इससे पहले द‍िल्‍ली वक्‍फ बोर्ड से जुड़े मनी लॉन्‍ड्र‍िंग मामले में ईडी ने विधायक अमानतुल्‍ला खान के कई ठ‍िकानों पर छापेमारी की थी।

Advertisement

राउज एवेन्यू कोर्ट में दी शिकायत

जानकारी के अनुसार जांच एजेंसी ने शुक्रवार को नई दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में एक शिकायत दी है। इस शिकायत में ओखला विधायक अमानतुल्‍लाह खान द्वारा जांच एजेंसी के समन का पालन नहीं करने का आरोप लगाया है। बता दें ईडी ने कोर्ट में धारा 190 (1)(ए) और पीएमएलए, 2002 की धारा 50, के अनुपालन में गैर-उपस्थिति रहने की शिकायत की है। अदालत इस मामले में 6 मार्च को सुनवाई करेगी।

Advertisement

अग्र‍िम जमानत हुई थी खारिज

ईडी दिल्ली वक्फ बोर्ड में भर्ती से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में जांच कर रही है। इस केस में आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने पिछले माह दिल्ली हाईकोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी। जिसे अदालत ने खारिज कर दिया था और कहा था कि बार-बार समन जारी होने के बावजूद विधायक जांच में शामिल नहीं हुए, उनका ये रवैया जांच में बाधा डालने जैसा प्रतीत होता है।

Advertisement

ये है पूरा मामला

दरअसल, ओखला व‍िधायक अमानतुल्ला खान पर दिल्ली वक्फ बोर्ड में रहते हुए भर्ती में कथित अनियमितता बरतने का आरोप है। आरोप है क‍ि विधायक ने 32 लोगों को अवैध रूप से भर्ती किया। ईडी का आरोप है कि विधायक ने भर्ती करने के नाम पर मोटी रकम वसूली है।

ये भी पढ़ें: केजरीवाल सरकार को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत

ये भी पढ़ें:  लोकसभा चुनाव से पहले लालू यादव की बढ़ीं मुश्किलें, गिरफ्तारी वारंट जारी
Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो