राजधानी में कबाड़ से बने अनोखे पार्क में G-20 देशों की दिखेगी झलक, 22 खास चीजें बनेंगी फोकस सेंटर
G20 Summit Updates Junk Park In Delhi: G20 समिट के लिए किसी भी तरह की कमी की गुंजाइश ना हो, इसके लिए चौतरफा सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। समिट के मुख्य वेन्यू भारत मंडपम से लेकर दिल्ली के अलग अलग इलाकों को सजाने का काम चल रहा है। दिल्ली के चाणक्यपुरी में G20 समर्पित एक पार्क बनाया गया है। इस पार्क में आने के बाद आपको G20 देशों की झलक एक साथ दिख जाएगी। सरिया और ऑटोमोबाइल स्क्रैप से 22 कलाकृतियां बनाई गई हैं। जिनमें G20 के सदस्य देशों के जानवरों और पक्षियों की 22 कलाकृतियां बेहद खूबसूरत ढंग से तैयार की गईं हैं।
इन कबाड़ से बनीं आकृतियां
नगर पालिका परिषद ने ललित कला अकादमी के सहयोग से कलाकृतियां स्थापित की हैं। एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य (वसुधैव कुटुंबकम) की थीम पर आधारित कलाकृतियों को आगंतुकों के लिए खोली गई है। आश्चर्यचकित करने वाली बात ये है की कलाकारों ने कलाकृति की हस्तकला के लिए लोहे की छड़ें, ऑटोमोबाइल पार्ट्स, धातु कीप्लेटें, तार-जाल, रिम, चेन, बेयरिंग बॉल और अन्य कबाड़ सामग्री का उपयोग किया है।
जी-20 बेशक तीन दिनों तक ही रहेगा पर जिस तरीके से पार्क का निर्माण हुआ है, उससे यादें हमेशा के लिए संजो ली जाएंगी कि कैसे जी-20 में देश ने मेजबानी की और कई देशों ने शिरकत की। आकर्षित करने के लिए देशों के नेशनल पक्षियों और जानवरों को शामिल किया है।
Junk Park In Delhi
50 छात्रों ने भी स्वेच्छा से बनाई कलाकृति
देश के 25 कलाकारों ने ललित कला आदमी की अगुवाई में इन आकृतियों को बनाया है। जुलाई में पार्क में मूर्तियां रखने के बाद भूनिर्माण का काम किया गया था। यूनिवर्सिटीज के 50 छात्रों ने भी इस काम में सहयोग किया और कला सीखी। बहरहाल केंद्र सरकार जी 20 के लिए खर्च करने में किसी तरह की कोताही नहीं बरत रही है क्योंकि भारत के लिए जी 20 बेहद महत्वपूर्ण है। इसकी मेजबानी मिलने से भारत को ग्रूप के सदस्य देशों के साथ व्यापार मजबूत होंगे।वैश्विक स्तर पर भारत की साख बढ़ी है।
यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi की सांसदी पर फिर लटकी तलवार, सुप्रीम कोर्ट में PIL दाखिल, जानें अब क्यों उठा ये मुद्दा