दिल्ली के पेंशनर्स के लिए खुशखबरी: अब कैशलेस मेडिकल सेवाएं उपलब्ध
Delhi News: दिल्ली सरकार ने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए दिल्ली विद्युत बोर्ड के पेंशनर्स को पैनल अस्पतालों पर कैशलेस मेडिकल सुविधाएं प्रदान करने का निर्णय लिया है। इस पहल से पेंशनर्स को मेडिकल रिम्बर्समेंट के लिए अब दफ़्तरों के चक्कर काटने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।
20,000 पेंशनर्स को मिलेगा लाभ
बिजली मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान कहा कि इस फ़ैसले से दिल्ली विद्युत बोर्ड के 20,000 से अधिक पेंशनर्स को लाभ होगा। आधिकारिक नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगा।
कैशलेस मेडिकल सुविधा का लाभ
अब पेंशनर्स को मेडिकल खर्चों के लिए कैशलेस सुविधा मिलेगी, जिससे उन्हें लंबी प्रक्रियाओं और दफ़्तरों के चक्कर से छुटकारा मिलेगा। 2002 से पहले रिटायर हुए पेंशनर्स के सारे मेडिकल खर्चों का भुगतान दिल्ली ट्रांस्को लिमिटेड करेगी, जबकि 2002 के बाद रिटायर हुए पेंशनर्स के खर्चों का भुगतान उनकी संबंधित कंपनियों द्वारा किया जाएगा।
यह भी पढ़े: News24 की दो सशक्त महिला पत्रकारों को मिला ‘समाचार4मीडिया 40 अंडर 40’ का अवार्ड
पेंशनर्स की समस्याओं का समाधान
बिजली मंत्री आतिशी ने बताया कि केजरीवाल सरकार ने पेंशनर्स की समस्याओं को समझते हुए और उनकी परेशानियों को दूर करने के लिए यह कदम उठाया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पेंशनर्स की समस्याओं को पहले भी स्ट्रीमलाइन किया था और अब उनके लिए कैशलेस मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध करवा रहे हैं।
पैनल अस्पतालों में कैशलेस सुविधा
दिल्ली विद्युत बोर्ड के पेंशनर्स को अब अस्पतालों के पैनल में ओपीडी, आईपीडी, और एडमिशन जैसी सुविधाएं पूरी तरह कैशलेस माध्यम से मिलेंगी। इसके लिए सभी संबंधित कंपनियों की ज़िम्मेदारी होगी कि पेंशनर्स को उच्च गुणवत्ता की मेडिकल सुविधाएं मिलें।
यह भी पढ़े: BJP दिल्ली विधानसभा चुनाव में पूर्व सांसदों पर लगाएगी दांव, लिस्ट में ये नाम शामिल
Delhi News: मुख्यमंत्री के प्रति आभार
आतिशी ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हमेशा दिल्लीवासियों की समस्याओं का समाधान किया है। इस नई पहल के लिए पेंशनर्स की ओर से मुख्यमंत्री का धन्यवाद व्यक्त किया गया है।
यह फसला दिल्ली विद्युत बोर्ड के पेंशनर्स के जीवन में एक सकारात्मक बदलाव लाएगा और उनकी मेडिकल सुविधाओं को सहज और प्रभावी बनाएगा।