कौन है गैंगस्टर राशिद केबलवाला? खाक छान रही कई देशों की पुलिस पुलिस
Rashid Cablewala is high on Delhi Police wanted list: दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-1 में बीते सितंबर हाई प्रोफाइल कारोबारी नादिर शाह और सुनील जैन की हत्या बदला लेने के लिए की गई थी। इस हत्याकांड में जांच के घेरे में आए दुबई स्थित गैंगस्टर राशिद केबलवाला ने ये दावा किया है। एक मीडिया संस्थान को दिए बयान में उसने कहा कि जैन की मौत प्रतिशोध का नतीजा है, लेकिन उनकी हत्या में मैं किसी तरह से शामिल नहीं हुई हूं।
केबलवाला कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और हाशिम बाबा का है सहयोगी
जानकारी के अनुसार गैंगस्टर राशिद केबलवाला कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और हाशिम बाबा का सहयोगी है। साल 2022 में वह भारत से बाहर भाग गया था। बताया जाता है कि वह इन दिनों दुबई में कहीं छिपा बैठा है। दिल्ली पुलिस ग्रेटर कैलाश के हाई प्रोफाइल मर्डर में उसका कनेक्शन होने की बात मानकर उसकी तलाश कर रही है। दिल्ली पुलिस ने केबलवाला की धरपकड़ के लिए दुबई पुलिस से भी संपर्क किया है। यूपी, पंजाब समेत कई राज्यों की पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ें: Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में 18 फरवरी से पहले हो सकते हैं चुनाव! जानें क्यों?
गैंगस्टर राशिद केबलवाला दिल्ली पुलिस का वांछित भगोड़ा
राशिद केबलवाला ने मीडिया में ये दावा किया है कि सुनील जैन को गलती से निशाना बनाया गया। शूटर केवल नादिर शाह की तलाश में थे। बता दें दिल्ली पुलिस इस मामले में कथित शूटर सचिन की तलाश कर रही है। गैंगस्टर राशिद केबलवाला दिल्ली पुलिस का वांछित भगोड़ा है, बताया जाता है कि उसके गिरोह के सदस्य दिल्ली में अब भी सक्रिय हैं।
बार-बार बदलता है अपना ठिकाना
बताया जा रहा है कि राशिद केबलवाला लगातार अपाना ठिकाना बदल रहा है। वह थाईलैंड, बाली और दुबई में आता-जाता रहता है। दिल्ली के कुख्यात बदमाश हाशिम बाबा से उसके गहरे संबंध हैं। दोनों पर संगीन धाराओं में कई केस दर्ज हैं। केबलवाला को दिल्ली पुलिस इससे पहले गिरफ्तार कर चुकी है। फिलहाल वह फरार चल रहा है।
ये भी पढ़ें: Delhi Election: अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, ऑटोवालों की होगी बल्ले-बल्ले