Delhi Election: ग्रेटर कैलाश सीट पर सस्पेंस बरकरार, सौरभ भारद्वाज के खिलाफ बीजेपी किस पर लगाएगी दांव?
Delhi Assembly Elections 2025 : दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासत तेज हो गई है। बीजेपी, कांग्रेस और आप ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने सभी 70 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए। जहां कांग्रेस ने तीन लिस्ट के जरिए 48 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान लिया तो वहीं बीजेपी ने 29 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, लेकिन भाजपा ने अबतक ग्रेटर कैलाश सीट पर अपना पत्ता नहीं खोला। आप ने ग्रेटर कैलाश से चौथी बार सौरभ भारद्वाज को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस ने गर्वित सिंघवी को चुनावी मैदान में उतारा है। आइए जानते हैं कि बीजेपी किस पर लगा सकती है दांव?
आम आदमी पार्टी की ओर से सौरभ भारद्वाज साल 2013 से लगातार ग्रेटर कैलाश सीट से विधायक हैं। इस वक्त वे दिल्ली सरकार में मंत्री हैं। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पिछले तीन विधानसभा चुनावों में उनके खिलाफ अलग-अलग उम्मीदवार उतारे, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। बीजेपी ने 2013 के चुनाव में अजय कुमार मल्होत्रा, 2015 में राकेश कुमार गुलैया और 2020 में शिखा राय पर भरोसा जताया था।
यह भी पढे़ं : Delhi Election: 2 पूर्व सांसदों-4 मौजूदा विधायकों को टिकट, जानें BJP की पहली लिस्ट में क्या है खास?
कांग्रेस ने पिछले 3 चुनावों में किस पर जताया था भरोसा
अगर कांग्रेस के उम्मीदवार की बात करें तो पार्टी ने 2013 के चुनाव में ग्रेटर कैलाश से वीरेंद्र कसाना को टिकट दिया था। 2015 के चुनाव में कांग्रेस ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी को और 2020 में सुखबीर सिंह पवार को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन तीनों को हार का सामना करना पड़ा। इस बार कांग्रेस ने सौरभ भारद्वाज के खिलाफ गर्वित सिंघवी पर भरोसा जताया है।
2020 के क्या थे चुनावी नतीजे?
अगर ग्रेटर कैलाश के 2020 के चुनावी नतीजों की बात करें तो आप के सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी की शिखा राय को 16 हजार से अधिक वोटों से हराया था। सौरभ भारद्वाज को 60,372 और शिखा राय को 43,563 वोट मिले थे। तीसरे नंबर पर रहे कांग्रेस उम्मीदवार सुखबीर सिंह पवार को सिर्फ 3339 मत मिले थे।
बीजेपी से ये हो सकते हैं संभावित उम्मीदवार
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए किसी भी दिन तारीख का ऐलान हो सकता है। ऐसे में अबतक ग्रेटर कैलाश सीट पर बीजेपी और कांग्रेस का सस्पेंस बरकरार है। अगर बीजेपी के संभावित उम्मीदवारों की बात करें तो शिखा राय प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं। शिखा राय पेशे से एक वकील हैं और वर्तमान में ग्रेटर कैलाश-1 वार्ड से दो बार की पार्षद हैं। साल 2023 में पार्टी ने उन्हें एमसीडी मेयर चुनाव का उम्मीदवार भी बनाया था। बताया जा रहा है कि पार्टी के आंतरिक सर्वे में भी उनको लोकप्रिय प्रत्याशी माना गया है। वहीं ग्रेटर कैलाश के लिए बीजेपी की ओर से पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी के नाम की भी चर्चा है। मीनाक्षी लेखी 2014 से 2024 तक नई दिल्ली से सांसद थीं, लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव में उन्हें टिकट नहीं मिला था।
यह भी पढे़ं : Delhi: कांग्रेस ने CM आतिशी के खिलाफ अलका लांबा को दिया टिकट, कालकाजी में दिलचस्प हुआ मुकाबला
कांग्रेस से गर्वित सिंघवी को मिला टिकट
कांग्रेस की ओर से गर्वित सिंघवी को ग्रेटर कैलाश से टिकट मिला है। सौरभ भारद्वाज को गर्वित सिंघवी कड़ी दे सकते हैं। गर्वित सिंघवी दिल्ली विधानसभा चुनाव में दिल्ली युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रह चुके हैं। उन्होंने ग्रेटर कैलाश क्षेत्र में जनसंपर्क शुरू कर दिया है।