Good News: Greater Noida का नया शॉर्टकट रूट, ग्रेनो वेस्ट और GT रोड का सफर होगा आसान
Greater Noida Shortcut Route: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में विकास कार्य काफी तेजी से चल रहे हैं। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NIA) बनकर तैयार हो चुका है। वहीं दिल्ली एनसीआर में कई हाईवे का काम चल रहा है। इसी बीच ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लोगों के लिए नए साल पर बड़ी खुशखबरी सामने आई है। ग्रेटर नोएडा के लोग शॉर्टकट के जरिए ग्रेटर नोएडा वेस्ट और GT रोड पहुंच सकेंगे।
दादरी जाना होगा आसान
ग्रेटर नोएडा में एक नई सड़क को मंजूरी मिल गई है। यह रोड ग्रेटर नोएडा के देवला से LG राउंडअबाउट तक लोहिया नाले पर बनेगी। इसका काम पूरा होने के बाद ग्रेटर नोएडा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट और दादरी जाना आसान हो जाएगा।
यह भी पढ़ें- Top 5 Expressways बने तो 17 राज्यों में आसान होगा सफर, जानें एक-दूसरे से कैसे जुड़ेंगे?
नोएडा सेक्टर 142 से नॉलेज पार्क
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह नया रूट नोएडा सेक्टर 142 को LG राउंडअबाउट में स्थित नॉलेज पार्क से जोड़ेगा। ग्रेटर नोएडा के देवला में ही लोहिया नाला भी मौजूद है। इंडस्ट्री से लेकर आवासीय घरों का कचड़ा भी इसी नाले में गिरता है। इसे ग्रेटर नोएडा का नेचुरल ड्रेनेज कहा जाता है। ऐसे में प्रशासन ने लोहिया नाले के पास ही नई सड़क को मंजूरी दी है।
23 किलोमीटर का रूट
खबरों की मानें तो LG राउंडअबाउट से देवला नाले तक यह नया रूट 23 किलोमीटर का होगा। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने रोड कंस्ट्रक्शन का काम शुरू कर दिया है। इस रूट के बनने के बाद इलाके में कनेक्टिविटी बेहतर होगी। इससे न सिर्फ कई किलोमीटर का सफर कम होगा बल्कि समय भी कम लगेगा। साथ ही लोगों को भयंकर ट्रैफिक जाम से भी छुटकारा मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें- Keratpur-Manali Expressway बनते ही 126 KM तक की दूरी कम, 13 घंटे तक घटेगा वक्त