whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

'डेटिंग से लेकर कितनी विदेशी गर्लफ्रेंड'...गुरप्रीत ह्यूमन ट्रैफिकिंग में तो शामिल नहीं, क्यों है दिल्ली पुलिस को शक?

Gurpreet Accused Suspected Of Human Trafficking आरोपी के घर से बरामद 2.10 करोड़ रुपये भी किसी बड़े रैकेट में शामिल होने की ओर इशारा कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक आरोपी के बैंक खातों से भी करोड़ों का लेनदेन हुआ है
10:37 AM Oct 23, 2023 IST | Swati Pandey
 डेटिंग से लेकर कितनी विदेशी गर्लफ्रेंड    गुरप्रीत ह्यूमन ट्रैफिकिंग में तो शामिल नहीं  क्यों है दिल्ली पुलिस को शक

Gurpreet Accused Suspected Of Human Trafficking: स्विट्जरलैंड से भारत आई 36 वर्षीय नीना बर्जर की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी गुरप्रीत के घर से करोड़ो कैश मिला। पुलिस को गुरप्रीत पर मानव तस्करी में लिप्त होने का शक है। पुलिस इसकी भी जांच कर रही है। आरोपी के विदेश में रहने वाली महिलाओं समेत कई लोगों से संपर्क होने से उसकी भूमिका संदिग्ध हो गई है। आरोपी के घर से बरामद 2.10 करोड़ रुपये भी किसी बड़े रैकेट में शामिल होने की ओर इशारा कर रहे हैं। पुलिस इसे लेकर भी आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक आरोपी के बैंक खातों से भी करोड़ों का लेनदेन हुआ है

Advertisement

सेकेंड हैंड खरीदी गई सफेद सेंट्रो कार में गला दबाकर की गई थी। आरोपित गुरप्रीत सिंह से पूछताछ में सामने आया है कि कार में बैठाने के बाद जादू दिखाने के बहाने नीना बर्जर से हाथ पैर जंजीर से बांधकर ताला लगाया था। इसके बाद गला दबाकर नीना बर्जर की हत्या की पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपित 30 वर्षीय गुरप्रीत सिंह ने हत्या करने की योजना बनाने के बाद ही नीना बर्जर को स्विट्जरलैंड से भारत बुलाया था।

ऐसे की थी हत्या

हत्या के दिन गुरप्रीत उसे सफेद सेंट्रो कार में बैठाकर सुनसान इलाके में लेकर गया। जहां जादू दिखाने के बहाने उसे हाथ-पैर जंजीर सें बांधने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद कार में ही शव छोड़कर पार्क कर दिया। उसे यकीन था कि दो दिन बाद पहचान नहीं हो सकेगी कि शव किसी भारतीय महिला का है या विदेशी का। कार को पार्क करने से पहले उसने नीना बर्जर के सिर पर बड़ा पालीथिन बैग बांध दिया था।

Advertisement

किसी बड़े रैकेट में शामिल होने की आशंका

स्विस महिला लीना के हत्यारोपी गुरप्रीत का संबंध कहीं मानव तस्करी से तो नहीं है, पुलिस इसकी भी जांच कर रही है। आरोपी के विदेश में रहने वाली महिलाओं समेत कई लोगों से संपर्क होने से उसकी भूमिका संदिग्ध हो गई है। आरोपी के घर से बरामद 2.10 करोड़ रुपये भी किसी बड़े रैकेट में शामिल होने की ओर इशारा कर रहे हैं। पुलिस इसे लेकर भी आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी के बैंक खातों से भी करोड़ों का लेनदेन हुआ है

Advertisement

आरोपी के घर से मिले 2.10 करोड़

पुलिस के बताया कि आरोपी गुरप्रीत फिलहाल कुछ काम नहीं कर रहा था। इससे पहले वह पार्ट टाइम प्रॉपर्टी डीलर था। पिता ज्योतिष हैं। ऐसे में घर से 2.10 करोड़ रुपये मिलने से कई सवाल खड़े हो गए हैं। आरोपी के लगातार विदेश जाने, डेटिंग एप पर विदेशी महिलाओं सहित अन्य लोगों से संबंध होने से पुलिस को आरोपी पर मानव तस्करी में लिप्त होने का शक है। पुलिस उसके दस्तावेज की जांच कर यह पता करने की कोशिश कर रही है कि वह किन लोगों के साथ किस-किस देश गया था। उसके विदेश जाने के पीछे मकसद क्या था। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। हालांकि, आरोपी के घर से मिले पैसे की जानकारी आयकर विभाग को दी गई है। विभाग ने इसकी जांच शुरू कर दी है।

(paradiseweddingchapel)

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो