सड़कों पर भरा पानी, लगा ट्रैफिक जाम; दिल्ली-NCR में भारी बारिश, IMD का रेड अलर्ट
Delhi NCR Rain : देश के कुछ राज्यों में बारिश से हाहाकार मचा हुआ है तो कुछ में लोगों को बादल का इंतजार है। उमस भरी गर्मी से परेशान दिल्लीवासियों को बारिश से राहत मिली। राजधानी और उसके आसपास के जिलों में जमकर बादल बरस रहे हैं। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। साथ ही 1 अगस्त को भी बारिश होने की संभावना जताई गई है। आइए जानते हैं कि कहां-कहां बारिश हो सकती है?
दिल्ली एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से भीषण उमस भरी गर्मी पड़ रही थी, जिसमें पंखे और कूलर नाकाफी साबित हो रहे थे। लोग बारिश की आस लगाए बैठे थे और भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने हल्की से मध्यम बारिश के साथ आंधी और बिजली गिरने की संभावना जताई। दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में जमकर बारिश हो रही है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत महसूस हुई।
कई इलाकों में भरा पानी
दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में बारिश का पानी भर गया। सड़कें लबालब हो गईं, जिससे गाड़ियों की रफ्तार कम हो गई और ट्रैफिक जाम लग गया। करोल बाग, महरौली से बदरपुर रोड और सफदरगंज इन्क्लेव में जलभराव हो गया।
यह भी पढ़ें : केरल के बाद कर्नाटक में भी लैंडस्लाइड की चेतावनी, IMD का रेड अलर्ट, जानें कहां मच सकती है तबाही?
#WATCH | Delhi: Rain lashes parts of the national capital; visuals from Nauroji Nagar pic.twitter.com/T7m7cSWADC
— ANI (@ANI) July 31, 2024
इन इलाकों में हो सकती है बारिश
आईएमडी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के गंगोह, देवबंद, बुलंदशहर के सिकन्दराबाद, खुर्जा, अलीगढ़ के गभाना, जट्टारी, इगलास, हाथरस के सिकंदराराव, कासगंज के गंजडुण्डवारा समेत कई इलाकों में अगले कुछ घंटों में जमकर बारिश हो सकती है, जबकि हरियाणा के पानीपत, गोहाना, गन्नौर, सिवानी, महम, सोनीपत, तोशाम, रोहतक, खरखौदा, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, नारनौल, नूंह, कुरुक्षेत्र, करनाल में मध्यम गरज और बिजली के साथ मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है।
#WATCH | Delhi: Rain lashes parts of the national capital; visuals from Pant Marg pic.twitter.com/azbnVSR5Fh
— ANI (@ANI) July 31, 2024
यह भी पढ़ें : यूपी विधानसभा कैंपस में भरा पानी तो नगर निगम दफ्तर की छत्त लगी टपकने, सामने आए वीडियो
जानें IMD का लेटेस्ट अलर्ट
IMD के अनुसार, उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में अगले 3-4 दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं। दिल्ली एनसीआर, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ में गुरुवार को भी बादल बरसेंगे। कर्नाटक में 1-2 अगस्त को, गोवा में 1-4 अगस्त, गुजरात में 3-4 अगस्त, महाराष्ट्र में 1-4 अगस्त, असम और मेघालय में 4 अगस्त, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में 1-3 अगस्त, छत्तीसगढ़ में 1-2 अगस्त, उत्तराखंड में 1-3 अगस्त को जमकर बारिश होगी।