whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Delhi Traffic Advisory पढ़कर ही घर से निकलें, कहीं जेल में न मनानी पड़ जाए होली

Holi 2024 Delhi Traffic Police Advisory: होली को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी है। इसलिए होली पर इसे पढ़कर ही घर से बाहर निकलें, नहीं तो लाइसेंस जब्त होने के साथ जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है।
08:42 AM Mar 24, 2024 IST | Achyut Kumar
delhi traffic advisory पढ़कर ही घर से निकलें  कहीं जेल में न मनानी पड़ जाए होली
होली 2024 को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

Holi 2024 Delhi Traffic Police Advisory: होली का पर्व 25 मार्च को है। इसे देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। यह एडवाइजरी होली पर पैदल यात्रियों और मोटर चालकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जारी की गई है। एडवाइजरी में लोगों से शराब पीकर वाहन न चलाने समेत कई अपील की गई है।

ट्रैफिक नियमों का पालन न करने पर होगी कड़ी कार्रवाई

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक, होली पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रमुख चौराहों, ड्रनकन पॉइंट्स और संवेदनशील पॉइंट्स पर विशेष चेकिंग टीम को तैनात किया गया है। ये टीमें शराब पीकर वाहन चलाने और रेड लाइट जंपिंग आदि की चेकिंग करने के लिए पीसीआर और स्थानीय पुलिस टीमों के साथ पूरी दिल्ली में विभिन्न सड़कों और चौराहों पर तैनात की जाएंगी।

लाइसेंस होगा जब्त

एडवाइजरी के मुताबिक, सड़क सुरक्षा पर सुप्रीम कोर्ट की कमेटी के निर्देशों के अनुसार शराब पीकर वाहन चलाने, लाल बत्ती जंप करने. गाड़ी चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल करने, खतरनाक ड्राइविंग और ओवरस्पीड के मामलों में ड्राइविंग लाइसेंस भी जब्त कर लिया जाएगा। इसे कम से कम तीन महीने के लिए सस्पेंड भी कर दिया जाएगा।

वाहन मालिकों के खिलाफ भी होगी कार्रवाई

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अपनी एडवाइजरी में कहा कि ऐसे रजिस्टर्ड वाहनों के मालिकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी, जिनके वाहनों को नाबालिग या अनाधिकृत व्यक्ति के द्वारा चलाया जाना, स्टंट करना या बिना लाइसेंस के वाहन चलाना पाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Delhi Metro Holi Timings: होली पर कितने बजे से दौड़ेगी मेट्रो, सामने आया शेड्यूल

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने की नियमों का पालन करने की अपील

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है। ट्रैफिक पुलिस ने कहा,

  • शराब पीकर वाहन न चलाएं
  • निर्धारित स्पीड लिमिट का पालन करें
  • ट्रैफिक सिग्नल्स का पालन करें
  • अन्य गाड़ियों के साथ दौड़ या प्रतिस्पर्धा में शामिल न हों
  • होली घर के अंदर मनाएं, सार्वजनिक स्थानों या सड़कों पर नहीं
  • लापरवाही से वाहन न चलाएं
  • नाबालिगों को वाहन चलाने के लिए न दें
  • दोपहिया वाहनों पर स्टंट न करें
  • बाइक चालक और पीछे बैठने वालों को हेलमेट पहनना चाहिए
  • ट्रिपल राइडिंग से बचें

यह भी पढ़ें: IRCTC Rules: होली पर नहीं जा रहे घर? पर कंफर्म हो गई ट्रेन टिकट, अब इतना मिलेगा रिफंड

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो