'दिल्ली एयरपोर्ट पर बम है...', धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, वारदात के पीछे सामने आई ये वजह
Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने एक शख्स को दबोचा है, जो विमानों में बम होने की झूठी धमकी देता था। आरोपी को दिल्ली से ही अरेस्ट किया गया था। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) पर पुलिस को बम होने की धमकी मिली थी। जिसके बाद मामले की जांच शुरू हो गई। लेकिन आरोपी पुलिस से बच नहीं पाया। दिल्ली पुलिस ने बताया कि 25/26 अक्टूबर की रात को आरोपी ने सोशल मीडिया के जरिए दो बम होने की धमकी भरे मैसेज भेजे थे। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एसयूए एससीए अधिनियम 1982 और 351(4) बीएनएस की धारा 3(1)(डी) के तहत केस दर्ज शुरू कर जांच की थी। धमकी की बात अफवाह निकली।
फेमस होने के लिए दी धमकी
जांच के दौरान पुलिस को पता लगा कि मैसेज शुभम उपाध्याय नाम के एक रजिस्टर्ड अकाउंट से भेजा गया था। आरोपी को दिल्ली के उत्तम नगर से अरेस्ट किया गया है। आरोपी 25 साल का है, जो राजापुरी कॉलोनी में रहता है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह टीवी पर इसी तरह की न्यूज देख रहा था। जिसके बाद सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने यानी फेमस होने के लिए ऐसी धमकी दे डाली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें:मनोरोगी को बीच सड़क डंडों से पीटा, पत्थरों पर घसीटा; हाथ-पैर बांध की अमानवीयता… UP पुलिस का वीडियो वायरल
आपको बता दें कि शुक्रवार को 25 से अधिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में बम होने की धमकी मिली थी। इंडिगो के एक प्रवक्ता के अनुसार उनकी एयरलाइन की कोझिकोड से दम्माम जाने वाली उड़ान के अलावा 6 फ्लाइट्स में बम होने की धमकी मिली थी। सूत्रों के मुताबिक विस्तारा और स्पाइसजेट की भी 7-7 उड़ानों को ऐसी धमकी दी गई थी। जबकि एयर इंडिया की छह उड़ानों में बम होने की झूठी धमकी मिली। इंडिगो की 6E 11 (दिल्ली से इस्तांबुल), 6E 2099 (उदयपुर से दिल्ली), 6E 17 (मुंबई से इस्तांबुल), 6E 58 (जेद्दा से मुंबई), 6E 133 (पुणे से जोधपुर) और 6E 108 (हैदराबाद से चंडीगढ़) फ्लाइट में बम की धमकी दी गई थी।
A 25-year-old man arrested for posting threat messages to a flight at Indira Gandhi International Airport . Shubham Upadhyay, a resident of Uttam Nagar arrested for posting two bomb threat messages to draw attention after seeing similar news reports on TV.#threats pic.twitter.com/mELvbCCoj2
— Raajeev Chopra (@Raajeev_Chopra) October 26, 2024
275 फ्लाइट्स को मिल चुकी धमकी
इंडिगो प्रवक्ता ने बताया कि पिछले 12 दिन में लगभग 275 फ्लाइट्स में बम की धमकी की सूचना मिल चुकी है। एहतियात के तौर पर जब भी धमकी मिली है, उनकी एयरलाइन ने विमान की सुरक्षा के साथ-साथ दूसरे जरूरी उपाय भी किए हैं। कई मामलों में विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग भी हुई है। सभी मामलों में यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया है। अधिकतर धमकियां सोशल मीडिया के द्वारा मिली हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स और मेटा से एयरलाइन कंपनियों को धमकी के बारे में डेटा साझा करने के लिए कहा गया है। वहीं, आरोपियों की पहचान में वे लोग पुलिस आदि एजेंसियों का सहयोग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:नशे में धुत थी महिला पुलिस अफसर, बीच सड़क दूसरी महिला से की शर्मनाक हरकत; वीडियो वायरल