whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Indian Railways: कोहरे से लेट 11 ट्रेनों की लिस्ट जारी, दिल्ली से देर से चलेंगी 4 गाड़ियां

Indian Railways Train List: कोहरे के कारण राजधानी दिल्ली से जाने वाली और आने वाली ट्रेनें कई घंटे की देरी से चल रही हैं। ऐसे में आप भी घर से निकलने से पहले ये सूची जरूर देख लें कहीं आपकी ट्रेेन तो देरी से नहीं चल रही।
08:02 AM Dec 19, 2024 IST | Rakesh Choudhary
indian railways  कोहरे से लेट 11 ट्रेनों की लिस्ट जारी  दिल्ली से देर से चलेंगी 4 गाड़ियां
Train Running Late Due to Fog

Train Running Late Due to Fog: सर्दी और कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली और जाने वाली कई ट्रेनें घटों की देरी से चल रही हैं। देरी से दिल्ली पहुंचने के कारण कई ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव किया गया है। लेट आने वाली ट्रेनों में से अधिकतर ट्रेनें पूर्व और दक्षिण दिशा की है। ऐसे में आइये जानते हैं कौनसी ट्रेनें लेट चल रही हैं।

Advertisement

चेन्नई-नई दिल्ली तमिलनाडु एक्सप्रेस- ढाई घंटे
बरौनी-नई दिल्ली हमसफर स्पेशल-चार घंटे
राजगीर नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस- चार घंटे
साई नगर शिरडी-कालका सुपरफास्ट एक्सप्रेस- साढे़ तीन घंटे
मुजफ्फरपुर.आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट स्पेशल-सवा पांच घंटे
विशाखापत्तनम नई दिल्ली एपी एक्सप्रेस- चार घंटे
मुजफ्फरपुर.आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट स्पेशल-पौने सात घंटे
पुरी योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस- तीन घंटे
ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस- ढाई घंटे
धनबाद जम्मूतवी गरीब रथ स्पेशल- सवा चार घंटे
राजेंद्र नगर-फिरोजपुर हमसफर स्पेशल- तीन घंटे

बता दें कि दिल्ली-एनसीआर गुरुवार की सुबह धुंध की मोटी चादर में लिपटा रहा। राजधानी में लगातार तीसरे दिन वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। इसके साथ ही सर्दी भी अब पूरा जोर दिखा रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक सुबह 442 दर्ज किया गया। पूरे क्षेत्र में दृश्यता काफी कम हो गई। आईएमडी ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में धुंध की स्थिति बनी रह सकती है, जिससे शीतलहर के तेज होने की संभावना है।

Advertisement

ये भी देखेंः प्लेन क्रैश का दहशत भरा वीडियो, अर्जेंटीना में 30000 फीट ऊंचाई से गिरा, जमीन से टकराते ही धमाका और भड़की आग

Advertisement

दिल्ली से देरी से रवाना होने वाली ट्रेनें

आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा गरीबरथ स्पेशल-3 घंटे 5 मिनट
आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट स्पेशल 05284- चार घंटे
आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट स्पेशल 05220 - पांच घंटे
हजरत निजामुद्दीन- दुर्ग हमसफर- एक घंटा

ये भी देखेंः ‘कांग्रेस बाबा साहेब अंबेडकर विरोधी है’, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पलटवार

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो