whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिल्ली जल बोर्ड उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज बोले-पानी और सीवर के कामों की अड़चनें होंगी दूर

07:46 PM Mar 03, 2023 IST | Amit Kasana
दिल्ली जल बोर्ड उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज बोले पानी और सीवर के कामों की अड़चनें होंगी दूर
बैठक करते सौरभ भारद्वाज

नई दिल्ली: दिल्ली जल बोर्ड मुख्यालय में शुक्रवार को दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने मटियाला विधानसभा में पानी और सीवर से जुड़ी समस्याओं को लेकर एक अहम बैठक की। इस बैठक में मटियाला विधानसभा के विधायक गुलाब सिंह यादव और संबंधित क्षेत्र से जुड़े दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी शामिल हुए। दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों को मटियाला विधानसभा में सीवर और पानी से जुड़े कामों को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। वहीं ‘आप’ विधायक गुलाब सिंह यादव ने दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों के कार्यों की प्रशंसा की।

Advertisement

विधायक ने काम के बारे में अवगत करवाया 

दिल्ली जल बोर्ड में हुई बैठक में विधायक गुलाब सिंह यादव ने अपनी विधानसभा में पानी और सीवर से जुड़े कार्यों के बारे में डीजेबी उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज को अवगत कराया गया। बैठक के दौरान गुलाब सिंह यादव ने बताया कि उनके यहां सीवर और पानी से जुड़े कई कार्य चल रहे हैं। इनमे से कई कार्य जल्द ही पूरे होने वाले हैं, लेकिन कुछ कार्यों के पूरा होने में देरी हो रही है। दिल्ली जल बोर्ड उपाध्यक्ष को स्थानीय विधायक की तरफ से उनकी विधानसभा के कुछ इलाकों में पानी की कमी और सीवर जाम होने की समस्या से भी अवगत कराया गया।

उपाध्यक्ष ने अधिकारियों को दिए यह निर्देश 

सौरभ भारद्वाज ने विधायक की तरफ से दी गई जानकारी को गंभीरता से लेते हुए बैठक में मौजूद संबंधित अधिकारियों को तेजी से काम करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह दोनों ही चीजें हर व्यक्ति की रोज़मर्रा की जिंदगी से जुड़े हुए हैं। पानी और सीवर से जुड़े कार्यों में किसी भी वजह से देरी नहीं होनी चाहिए। बैठक में सौरभ भारद्वाज ने अधिकारियों से कहा कि जिन भी कारणों से कामों में देरी हो रही है। उनका अधिकारी जल्द समाधान कर तेजी के साथ निर्माणाधीन कार्य को पूरा करें, ताकि लोगों को कार्य पूरा होने पर राहत मिल सके। अधिकारियों ने सौरभ भारद्वाज को सभी अड़चनों को दूर कर तेजी से कार्य पूरा करने का आश्वासन दिया।

Advertisement

50 हजार लोगों को बड़ी राहत

दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों ने अपने प्रयासों से इन क्षेत्रों में सीवर ओवरफ्लो की समस्या का समाधान कर लोगों को बड़ी राहत पहुंचाई। इन इलाकों की 900 एमएम डाया सीवर लाइन को बेहद कम समय में डिसिल्टिंग कराया गया और इस काम के होने से यहां लोगों को सीवर ओवर फ्लो की परेशानी से निजात मिल गई। इस समस्या का समाधान होने से यहां रहने वाले लगभग 50 हजार लोगों को बड़ी राहत मिली। लोग इस काम के पूरा होने से बेहद खुश हैं।

Advertisement

(casefoundation.org)

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो