whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Kailash Gehlot का आम आदमी पार्टी से इस्तीफा, पत्र लिखकर बोले, शर्मनाक और अजीब...

Kailash Gehlot: दिल्ली के मंत्री और आप नेता कैलाश गहलोत ने आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया। उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है।
12:42 PM Nov 17, 2024 IST | Shabnaz
kailash gehlot का आम आदमी पार्टी से इस्तीफा  पत्र लिखकर बोले  शर्मनाक और अजीब

Kailash Gehlot: दिल्ली के मंत्री और आप नेता कैलाश गहलोत ने आम आदमी पार्टी का साथ छोड़ते हुए इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को एक पत्र भी लिखा है। जिसमें उन्होंने लिखा मुझे लगता है कि आम आदमी पार्टी से अलग होने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है और इसलिए मैं आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।

Advertisement

केजरीवाल को लिखा पत्र

दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उस दौरान उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा। जिसमें कैलाश गहलोत ने अपनी बात रखते हुए कहा कि शीशमहल जैसे कई शर्मनाक और अजीब विवाद हैं, जो अब हर किसी के मन में संदेह पैदा कर रहे हैं। सवाल पैदा हो रहे हैं कि क्या हम अभी भी आम आदमी होने में विश्वास करते हैं। उन्होंने आगे लिखा कि अब यह स्पष्ट है कि दिल्ली की प्रगति नहीं हो सकती है। सरकार अपना ज्यादा समय केंद्र सरकार से लड़ने में बिताती है।

कैलाश गहलोत ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि आम आदमी पार्टी से अलग होने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं बचा है। इसलिए मैं आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।

Advertisement

Advertisement

CM ने मंजूर किया इस्तीफा

AAP सूत्रों के मुताबिक, CM आतिशी ने कैलाश गहलोत का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। कैलाश के खिलाफ ED और इनकम टैक्स के कई मामले चल रहे थे। कैलाश गहलोत पर ED और इनकम टैक्स की कई रेड हो चुकी थी। सूत्रों के अनुसार, उनके पास बीजेपी में जाने के सिवा कोई विकल्प नहीं था। ये बीजेपी का गंदा षड्यंत्र है, बीजेपी दिल्ली चुनाव ED और सीबीआई के बल पर जीतना चाहती है।

नेताओं की प्रतिक्रियाएं

वहीं, दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, वीरेंद्र सचदेवा का कहना है कि कैलाश गेहलोत का पार्टी से इस्तीफा साहसिक कदम है। इससे ये पता चलता है कि अरविन्द केजरीवाल की अपनी ही पार्टी के लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने लगे हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो