बेइज्जती और दुत्कार! दिल्ली में डॉक्टर की गोली मारकर हत्या की ये वजह आई सामने
What Led 3 Boys To Kill Delhi Doctor: दिल्ली के कालिंदी कुंज में डॉक्टर की गोली मारकर हत्या के मामले में शुक्रवार को चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। दरअसल, पुलिस सूत्रों के अनुसार इस केस में तीन नाबालिग लड़के पकड़ जा चुके हैं। पूछताछ में हत्याकांड की पूरी सच्चाई अब पूरी तरह सामने आ चुकी है।
दरअसल, हत्यारे पीड़ित डॉक्टर द्वारा उनसे अधिक बिल लेने, उनकी बेइज्जती करने और डांटने और दुत्कारने से नाराज थे। यही वजह है कि उन्होंने पूरी प्लानिंग से हत्याकांड को अंजाम दिया।
चाची के सामने की थी बेइज्जती
दरअसल, इस मामले में मास्टरमाइंड को कुछ दिन पहले चोट लगी। वह निमा अस्पताल में डॉक्टर जावेद अख्तर के पास पहुंचा था। इलाज और पट्टी करने के बाद डॉक्टर ने उसे 1200 रुपये का बिल दिया। इस पर दोनों पक्षों की बहस हो गई और नाबालिग 400 रुपये देकर उस समय वहां से चला गया। फिर करीब 10 दिन बाद वह फिर अस्पताल में अपनी पट्टी खुलवाने पहुंचा। इस दौरान उसकी चाची भी उसके साथ थी। बताया जा रहा है कि इस बार डॉक्टर ने उसकी पट्टी नहीं खोली और उसे जमकर खरी खोटी सुनाई और वहां से बिना उसकी पट्टी खोले भगा दिया।
चोट के बहाने अस्पताल की रैकी की
इस सब के बाद नाबालिग ने डॉक्टर से इस बात का बदला लेने की योजना बनाई। उसने अपने दो अन्य दोस्त को इसमें शामिल किया। कहीं से पिस्टल और कारतूस बरामद किए। एक दोस्त को चोट के बहाने अस्पताल में रैकी के लिए भेजा।
तीन नाबालिगों को सुधार गृह भेजा गया
फिर दोनों ने डॉक्टर की उसके क्लीनिक में ही गोली मारकर हत्या कर दी और वहां से फरार हो गए। पुलिस अधिकारियों के अनुसार मामले में लिप्त तीनों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।