whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

'गली-मोहल्लो में सिक्योरिटी गार्ड के लिए पैसा देंगे', दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल का ऐलान

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने दिल्ली के आरडब्ल्यूए को सिक्योरिटी गार्ड के राशि देने का ऐलान किया है।
02:03 PM Jan 10, 2025 IST | Rakesh Choudhary
 गली मोहल्लो में सिक्योरिटी गार्ड के लिए पैसा देंगे   दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल का ऐलान
Arvind Kejriwal Security Announcement Delhi

Arvind Kejriwal Security Announcement Delhi: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को एक बार फिर बड़े ऐलान किए। उन्होंने कहा कुछ समय से दिल्ली में अपराध बढ़ा हुआ है। यहां खुलेआम चोरी हो रही है। गैंगवार की घटनाएं हो रही हैं। इससे लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। बीजेपी और केंद्र सरकार को इससे कोई लेना-देना नहीं है। बीजेपी ने दिल्ली को क्राइम कैपिटल बना दिया है। मुझे दिल्ली वालों की चिंता है। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा दिल्ली के RWA को सिक्योरिटी गार्डों को नियुक्त करने के लिए उचित राशि देंगे।

Advertisement

दिल्ली के पूर्व सीएम ने कहा जितनी आरडब्ल्यूए हैं, उनकी सिक्योरिटी के लिए दिल्ली सरकार की ओर से उचित राशि दी जाएगी। इसके लिए मापदंड तय किए जाएंगे। हम दिल्ली के लोगों को बेसिक सुरक्षा देना चाहते हैं। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा यह एक धरना पार्टी बन गई है। मैं अपने घर के बाहर टेंट लगवा दूंगा, जहां ये अपनी मर्जी के हिसाब से बैनर लगवा सकते हैं। बीजेपी दोगले लोगों की पार्टी है।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः दिल्ली चुनाव के 5 सबसे कड़े मुकाबले, 50 से कम वोट में हुआ हार-जीत का फैसला

Advertisement

पूर्वांचलियों के वोट कटवा रही बीजेपी

केजरीवाल ने चुनाव आयोग के सवाल पर कहा मैं चुनाव आयोग गया था क्योंकि बीजेपी रोहिंग्याओं का बहाना बनाकर दिल्ली में पूर्वांचलियों के वोट कटवा रही है। उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री नड्डा पर निशाना साधते हुए कहा उन्होंने संसद में कहा था, हम पूर्वांचलियों और दलितों के वोट कटवा रहे हैं।

आप के संयोजक ने कहा हम शिकायत करने के लिए चुनाव आयोग गए थे। ये लोग मेरे ऊपर झूठे आरोप लगा रहे हैं। जितने विधायक पूर्वांचल से आप ने बनाए, उतने किसी ने नहीं बनाए हैं।

ये भी पढ़ेंः दिल्ली चुनाव की दूसरी लिस्ट पर बड़ा अपडेट, आज रात आ सकती है सूची

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो