मिलिए मुस्लिम कॉलोनी की 80 साल की महिला से, जिसकी फर्राटेदार अंग्रेजी ने किया हैरान
Lok sabha election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा हो चुकी है, दिल्ली समेत देशभर में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं। इसी को लेकर न्यूज 24 ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र जनता कॉलोनी में लोगों से बात की। कॉलोनी में 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने कहा कि वह सरकार से काफी नाराज हैं। उनका कहना था कि राजनेता केवल चुनावों के दौरान ही इलाके में आते हैं।
पहले चरण की अधिसूचना जारी
उनका कहना था कि हम चाहते हैं पीएम मोदी आएं और हमारी मदद करें। अगर वह हमारी मदद करते हैं तो हम उनके साथ हैं। 80 साल की महिला फर्राटेदार अंग्रेजी में बात कर रही थीं। वह 45 साल पहले ईरान से इंडिया में आई थीं। इससे पहले बुधवार सुबह चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनावों के पहले चरण के लिए अधिसूचना जारी की है। अब प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर सकते हैं। देशभर में 19 अप्रैल से सात चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण में 19 अप्रैल को 21 राज्यों की 102 सीटों के लिए मतदान होंगे। बता दें 4 जून को मतगणना होगी।