whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

राजघाट कैंपस में बनेगी पूर्व राष्ट्रपति की समाधि, मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Modi Government Decision On Pranab Mukherjee Samadhi : केंद्र की मोदी सरकार ने राजघाट कैंपस के अंदर देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की समाधि बनाने का फैसला लिया है। इसके लिए सरकार ने भूमि भी चिन्हित कर ली है।
10:43 PM Jan 07, 2025 IST | Deepak Pandey
राजघाट कैंपस में बनेगी पूर्व राष्ट्रपति की समाधि  मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला
Pranab Mukherjee (File Photo)

Modi Government Decision On Pranab Mukherjee Samadhi : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 'राष्ट्रीय स्मृति' यानी राजघाट कैंपस में देश के दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की समाधि बनाने का रास्ता साफ हो गया। इसके लिए राजघाट कैंपस के अंदर एक विशेष स्थल को भी चिन्हित कर लिया गया, जिसे सरकार से मंजूरी मिल गई है। केंद्र की मोदी सरकार ने यह फैसला लिया है। लेखिका और प्रणब मुखर्जी की बेटी ने इसकी जानकारी दी है।

Advertisement

प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने मंगलवार को एक्स पर एक पोस्ट किया। साथ ही उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की तस्वीरें भी शेयर कीं। शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और बाबा के लिए स्मारक बनाने के उनकी सरकार के फैसले के लिए तहे दिल से आभार व्यक्त किया। यह इसलिए भी अधिक महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसके लिए उन्होंने नहीं कहा था। वह प्रधानमंत्री के इस अप्रत्याशित दयाभाव और कृतज्ञता से काफी प्रभावित हैं।

यह भी पढ़ें : बाबरी मस्जिद का ताला खोलने की अनुमति देने को लेकर राजीव गांधी पर बेहद नाराज थे ‘प्रणब दा’, बेटी शर्मिष्ठा ने खोले कई राज

Advertisement

Advertisement

केंद्रीय शहरी एवं आवास मंत्रालय की चिट्ठी भी शेयर की

शर्मिष्ठा मुखर्जी ने एक्स पर केंद्रीय शहरी एवं आवास मंत्रालय की चिट्ठी भी शेयर की। साथ ही उन्होंने कहा कि बाबा कहते थे कि राजकीय सम्मान के लिए बोला नहीं जाता है, बल्कि ये खुद ऑफर किया जाता है। उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने बाबा की याद और सम्मान के लिए यह फैसला लिया।

यह भी पढ़ें : Explainer: राहुल गांधी के बारे में क्या सोचते थे प्रणब मुखर्जी? बेटी शर्मिष्ठा ने किताब में किया है खुलासा

1 जनवरी को मिला था केंद्र सरकार का पत्र

इसे लेकर लेखिका शर्मिष्ठा मुखर्जी ने बताया कि उन्हें 1 जनवरी को केंद्र सरकार से एक पत्र मिला था, जिसमें इस निर्णय के बारे में बताया गया था कि राजघाट पर भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की समाधि बनाने के लिए भूमि आवंटित की जा रही है। इसके लिए वह पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहती थीं और उन्होंने प्रधानमंत्री से मुलाकात कर उनका आभार व्यक्त किया।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो