राजघाट कैंपस में बनेगी पूर्व राष्ट्रपति की समाधि, मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला
Modi Government Decision On Pranab Mukherjee Samadhi : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 'राष्ट्रीय स्मृति' यानी राजघाट कैंपस में देश के दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की समाधि बनाने का रास्ता साफ हो गया। इसके लिए राजघाट कैंपस के अंदर एक विशेष स्थल को भी चिन्हित कर लिया गया, जिसे सरकार से मंजूरी मिल गई है। केंद्र की मोदी सरकार ने यह फैसला लिया है। लेखिका और प्रणब मुखर्जी की बेटी ने इसकी जानकारी दी है।
प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने मंगलवार को एक्स पर एक पोस्ट किया। साथ ही उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की तस्वीरें भी शेयर कीं। शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और बाबा के लिए स्मारक बनाने के उनकी सरकार के फैसले के लिए तहे दिल से आभार व्यक्त किया। यह इसलिए भी अधिक महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसके लिए उन्होंने नहीं कहा था। वह प्रधानमंत्री के इस अप्रत्याशित दयाभाव और कृतज्ञता से काफी प्रभावित हैं।
यह भी पढ़ें : बाबरी मस्जिद का ताला खोलने की अनुमति देने को लेकर राजीव गांधी पर बेहद नाराज थे ‘प्रणब दा’, बेटी शर्मिष्ठा ने खोले कई राज
केंद्रीय शहरी एवं आवास मंत्रालय की चिट्ठी भी शेयर की
शर्मिष्ठा मुखर्जी ने एक्स पर केंद्रीय शहरी एवं आवास मंत्रालय की चिट्ठी भी शेयर की। साथ ही उन्होंने कहा कि बाबा कहते थे कि राजकीय सम्मान के लिए बोला नहीं जाता है, बल्कि ये खुद ऑफर किया जाता है। उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने बाबा की याद और सम्मान के लिए यह फैसला लिया।
यह भी पढ़ें : Explainer: राहुल गांधी के बारे में क्या सोचते थे प्रणब मुखर्जी? बेटी शर्मिष्ठा ने किताब में किया है खुलासा
1 जनवरी को मिला था केंद्र सरकार का पत्र
इसे लेकर लेखिका शर्मिष्ठा मुखर्जी ने बताया कि उन्हें 1 जनवरी को केंद्र सरकार से एक पत्र मिला था, जिसमें इस निर्णय के बारे में बताया गया था कि राजघाट पर भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की समाधि बनाने के लिए भूमि आवंटित की जा रही है। इसके लिए वह पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहती थीं और उन्होंने प्रधानमंत्री से मुलाकात कर उनका आभार व्यक्त किया।