Delhi: NCB ने पकड़ी 900 करोड़ रुपए की कोकीन, ऑस्ट्रेलिया भेजने की थी तैयारी
Delhi drugs case: दिल्ली से एक बार फिर करोड़ों रुपए की ड्रग्स पकड़ी गई है। NCB ने यहां नशीला पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ा ऑपेरशन चलाते हुए करीब 82.53 किलों से ज्यादा फाइन क्वालिटी की कोकीन बरामद की है। जांच एजेंसी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में ड्रग्स की कीमत करीब 900 करोड़ रुपए आंकी गई है।
ड्रग्स के साथ लोकेश चोपड़ा और अवदेश यादव नाम के दो आरोपियों को भी गिरफ़्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार ड्रग्स तस्कर ये कोकीन दिल्ली से ऑस्ट्रेलिया भेजने की फिराक में थे। लेकिन इससे पहले जांच एजेंसी ने इन्हें धर-दबोचा। बताया जा रहा है कि तस्कर गिरोह का मास्टरमाइंड दुबई में बैठा है, जो दिल्ली का बड़ा हवाला कारोबारी भी है।
ये भी पढ़ें: 11 डिग्री पहुंचा तापमान, चारों ओर बिछीं धुंध की चादरें, दिल्ली NCR में भीषण ठंड को लेकर IMD का पूर्वानुमान
✅ NCB confiscated 82.53 kg of high-grade cocaine in New Delhi⁰⁰✅The massive drug consignment worth approximately Rs 900 crore was tracked down by a bottom-to-top approach after a quantity of drugs was seized in a courier center in Delhi
https://t.co/2GRJUO4XRa pic.twitter.com/EMxOJoxuGz
— PIB in Odisha (@PIBBhubaneswar) November 15, 2024
कूरियन कंपनी से पकड़ी ड्रग्स
एजेंसी सूत्रों के अनुसार पहले ये ड्रग्स अहमदाबाद से सोनीपत फिर वहां से दिल्ली लाई गई थी। जांच एजेंसी का दावा है कि किसी नशीला पदार्थ की लैंड बेस्ड बरामदगी का ये अब तक का सबसे बड़ा केस है। जानकारी के अनुसार ये ड्रग्स नांगलोई और जनकपुरी इलाके से पकड़ी गई है। ये यहां कूरियन कंपनी के ऑफिस में रखी गई थी।
साइबर एक्सपर्ट जांच में जुटे, कई राज्यों में गिरोह सक्रिय
कूरियन कंपनी से मिले पते के अनुसार जांच एजेंसी इसे बुक करने वाले के बारे में पता कर रहे हैं। जांच एजेंसी के अनुसार इस गिरोह के मास्टर माइंटड को पकड़ने लिए साइबर एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है। इस गिरोह से दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मुंबई समेत अन्य राज्यों में कौन-कौन लोग जुड़े हैं इस बात का पता लगाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: कौन थे काले खां? बिरसा मुंडा की जयंती पर दिल्ली में बदला गया उनके चौक का नाम