NCB की बड़ी कार्रवाई, चांदनी चौक से बरामद किए हवाला के 4 करोड़, नशीले पदार्थ से जुड़ा है केस
Hawala operator at Chandani Chowk: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने दिल्ली में बड़ी कार्रवाई की है। एनसीबी की टीम ने चांदनी चौक में तीन अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर एक हवाला ऑपरेटर से 4.64 करोड़ रुपये बरामद किए हैं। जांच एजेंसी के अनुसार ये बरामदगी बीते दिनों दिल्ली में कोकीन की सबसे बड़ी खेप 82.5 किलोग्राम की जब्ती से संबंधित मामले में की गई है।
हवाला ऑपरेटर से ऐसे हो रहा था लेनदेन
दरअसल, दिल्ली यूनिट एनसीबी को गुप्त सूचना मिली थी कि चांदनी चौक में हवाला ऑपरेटर के पास बड़ी रकम रखी है। ये पैसा नशीले पदार्थों से तस्करी के गिरोह से संबंधित है। पुलिस ने मामले की जांच के लिए कई टीमें गठित की। जांच टीमों ने चांदनी चौक में ही तीन अलग-अलग स्थानों पर तलाशी ली। तलाशी में ये नकदी बरामद हुई है।
ये भी पढ़ें: 50 दिनों में 2.50 लाख से ज्यादा गाड़ियों के चालान, पॉल्यूशन ने दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को कर दिया ‘मालामाल’
एक शख्स गिरफ्तार, मौके से मिले दस्तावेज
जानकारी के अनुसार एनसीबी ने छापेमारी कर एक शख्स को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा जांच टीम को मौके से कई डिजिटल डिवाइस और कुछ दस्तावेज बरामद हुए हैं। एनसीपी मौके पर से मिले दस्तावेज और उसकी डिटेल खंगाल रही है। बता दें एनसीपी को कोकीन केस की जांच जांच के दौरान विदेश में रहने वाले लोगों के एक गिरोह का पता चला। जिससे पता चला कि वह चांदनी चौक के हवाला ऑपरेटरों से पैसों का लेनदेन करते हैं।
हवाला ऑपरेटर गुमनाम होकर कर रहे थे धंधा
जांच में ये भी पता चला है कि यह सिंडिकेट कूरियर, छोटी कार्गो सेवाओं के माध्यम से विदेश में बैठे लोगों के गिरोह चलता है, इस मामले में शामिल लोग मुख्य रूप से 'हवाला ऑपरेटर' हैं और एक-दूसरे के लिए गुमनाम रहते थे। बता दें इस मामले में पहले 14 नवंबर को दिल्ली के जनकपुरी और नांगलोई इलाके से 82.53 किलोग्राम उच्च श्रेणी का कोकीन बरामद किया गया था और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।
ये भी पढ़ें: 25 लोगों की जॉइंट फैमिली, 2000 से ज्यादा कस्टमर बेस…दिल्ली में किसकी दुकान पर राहुल गांधी ने बेचा सामान?