whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Delhi Assembly Elections 2025: NCP की पहली लिस्ट जारी, देखें किसे कहां से मिला टिकट

Delhi Assembly Elections 2025: हाल ही में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एनसीपी अजित पवार ने बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। फिलहाल बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कोई घोषणा नहीं की है।
03:43 PM Dec 28, 2024 IST | Amit Kasana
delhi assembly elections 2025  ncp की पहली लिस्ट जारी  देखें किसे कहां से मिला टिकट
Ajit Pawar

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एनसीपी अजित पवार ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की है। लिस्ट में सीमापुरी से राजेश लोहिया और छत्तरपुर से नरेंद्र तंवर को टिकट दिया गया है। अपनी पहली लिस्ट में पार्टी ने कुल 11 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है।

Advertisement

बता दें हाल ही में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एनसीपी अजित पवार ने बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। फिलहाल बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कोई घोषणा नहीं की है। जानकारी के अनुसार दिल्ली में कुल 70 विधानसभा हैं, आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। जबकि कांग्रेस ने 42 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें: ‘BJP से कांग्रेस की सांठ-गांठ’; दिल्ली CM आतिशी और AAP सांसद संजय सिंह ने क्यों लगाए आरोप?

Advertisement

Advertisement

बादली से मुलायम सिंह और गोकुलपुरी से जगदीश भगत को टिकट 

लिस्ट में एनसीपी अजित पवार ने बुराड़ी विधानसभा से रतन त्यागी, बादली से मुलायम सिंह, मंगोलपुरी से खेमचंद, चांदनी चौक से खालिद उर रहमान, बल्लीमारान से मोहम्मद हारून, संगम विहार से कमर अहमद और लक्ष्मी नगर से नामाहा को टिकट दिया है। इसके अलावा गोकुलपुरी से जगदीश भगत को टिकट दिया गया है। बता दें उत्तर पूर्वी दिल्ली में आने वाली गोकुलपुरी और सीमापुरी सीट आरक्षित है।

इन  सीट पर होगा कड़ा मुकाबला

एनसीपी अजित पवार ने चांदनी चौक से खालिद उर रहमान को टिकट दिया है। फिलहाल यहां से आप के प्रहलाद सिंह साहनी विधायक हैं। इससे पूर्व में वह कांग्रेस में थे। साहनी दिल्ली की राजनीति में अपनी मजबूत पकड़ रखते हैं। वहीं, कांग्रेस ने चांदनी चौक से मुदित अग्रवाल को प्रत्याशी बनाया है। बता दें मुदित पूर्व सांसद जेपी अग्रवाल के बेटे हैं। इसके अलावा फिलहाल इस सीट पर बीजेपी ने अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की है।

ये भी पढ़ें: Delhi Assembly Elections 2025: इन 70 लाख मतों पर आप की ‘नजर’, कल राजधानी में करेगी ‘महिला अदालत’

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो