Delhi Assembly Elections 2025: 'आप' के लिए राह नहीं आसान, गठबंधन छोड़ दिल्ली चुनाव में इन पार्टियों ने मारी एंट्री
Delhi Assembly Elections 2025: राजधानी में विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मियां तेज हैं। हाल ही में एनसीपी अजित पवार ने यहां अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की है। इसके अलावा 5 जनवरी 2025 को बहुजन समाजवादी पार्टी प्रमुख मायावती के भतीजे आकाश आनंद पूर्वी दिल्ली की कोंडली में बड़ी सभा करेंगे। कांग्रेस पहले ही यहां आप के सामने चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी है।
उधर, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी HAM दिल्ली में अकेले ही विधानसभा चुनाव लड़ेगी और इसके लिए जल्द ही अपने प्रत्याशियों की घोषणा करेगी। वहीं, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मुस्तफाबाद विधानसभा से 2020 दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को अपना प्रत्याशी बनाया है, बता दें हुसैन फिलहाल जेल में बंद हैं।
#WATCH अयोध्या: समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा, "समाजवादी पार्टी का लक्ष्य केवल भाजपा को दिल्ली में हराने का होगा। INDIA गठबंधन भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ेगा। कैसे भाजपा हारे, यह समाजवादी पार्टी की रणनीति होगी..." pic.twitter.com/8hTUr8Y7EZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 31, 2024
47% से ज्यादा मत पाने वाली पार्टी ही बहुमत हासिल कर पाई
अब सवाल यह उठता है कि ये स्थानीय पार्टियां क्या दिल्ली की सत्ता में काबिज आप को नुकसान पहुंचा पाएंगी? चुनाव आयोग के आंकड़ों पर गौर करें तो ये बेहद मुश्किल नजर आ रहा है। बड़ी पार्टियों की ही बात करें तो राजधानी के पिछले 8 विधानसभा चुनावों और तीन निगम चुनावों में 47% से ज्यादा मत पाने वाली पार्टी ही यहां बहुमत हासिल कर पाई है। बता दें दिल्ली में अलग चुनाव लड़ने वाली एनसीपी अजित पवार महाराष्ट्र में एनडीए का हिस्सा है। वहीं, सपा, कांग्रेस और एआईएमआईएम INDIA गठबंधन का, जो अब यहां अकेले चुनाव मैदान में हैं।
2020 में भाजपा का वोट प्रतिशत 38.51 रहा
पिछले दो विधानसभा चुनावों से 'आप' प्रचंड बहुमत से अपनी जीत दर्ज करती आई है। चुनाव आयोग के अनुसार बीते दो विधानसभा चुनावों में आप ने कुल 54.34% (2015) व 53.57% (2020) वोट हासिल किए हैं। वहीं, 2015 में दिल्ली की कुल 70 विधानसभा सीटों में से आप को 67 सीट पर विजयी मिली तो उस साल भाजपा ने 32.19 प्रतिशत वोट हासिल कर 3 सीट जीती थी। इसी तरह 2020 में जब आप ने 62 विधानसभा सीट जीतीं तो भाजपा का वोट प्रतिशत 38.51 रहा और पार्टी को कुल 8 सीटों पर जीत मिली थी। बता दें पिछले 2 विधानसभा चुनावों में कोई रीजनल पार्टी दिल्ली में कोई कमाल नहीं कर पाई है।
ये भी पढ़ें: Delhi Assembly Elections 2025: NCP की पहली लिस्ट जारी, देखें किसे कहां से मिला टिकट