whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

नए साल के जश्न में पड़ न जाए दखल, कनॉट प्लेस जाने वाली ये सड़कें रहेंगी बंद

New year 2025 celebration: 31 दिसंबर 2024 रात 8 बजे से कनॉट प्लेस के आसपास इलाकों में सभी निजी और सार्वजनिक वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा।
08:13 PM Dec 28, 2024 IST | Amit Kasana
नए साल के जश्न में पड़ न जाए दखल  कनॉट प्लेस जाने वाली ये सड़कें रहेंगी बंद
कनॉट प्लेस की फाइल फोटो

New year 2025 celebration: नए साल 2025 के अवसर पर दिल्ली में धूमधाम से जश्न मनाने की तैयारियां जोरों पर हैं। इस दिन कनॉट प्लेस और आसपास के इलाकों में भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। ऐसे में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यहां के लिए खास ट्रैफिक इंतजाम किए हैं, ताकि ट्रैफिक सुचारू रूप से चलता रहे। इसके अलावा पुलिस ने लोगों ने डंकन ड्राइविंग न करने की अपील की है।

Advertisement

पुलिस के अनुसार 31 दिसंबर सुबह से ही सड़कों पर वाहन जांच बढ़ा दी जाएगी। कोई भी वाहन चालक शराब पीकर गाड़ी चलाता हुआ पाया गया तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी। इसके अलावा लोगों से सड़कों पर ओवरस्पीडिंग, स्टंट बाइकिंग और खतरनाक या लापरवाही से ड्राइविंग न करने की अपील की जाती है।

Advertisement

लोगों से अपील, सड़क पर ट्रैफिक नियमों का करें पालन

लोगों से अपील है कि सड़क पर ट्रैफिक नियमों का पालन करें और पुलिस के साथ सहयोग करें। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर बताया कि 31 दिसंबर की रात से ही नई दिल्ली के अलग अलग इलाकों में कुछ खास पॉइंट बनाए जाएंगे, जहां पर ट्रैफिक पुलिस कर्मी को तैनात किया जाएगा और जो भी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करेगा, उसका चालान काटा जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

8 बजे से कनॉट प्लेस के आसपास इलाके में सभी वाहनों पर रहेगा प्रतिबंध

31 दिसंबर 2024 रात 8 बजे से कनॉट प्लेस के आसपास इलाकों में सभी निजी और सार्वजनिक वाहनों के लिए प्रतिबंध रहेगा। कनॉट प्लेस के इनर, मिडल और आउटर सर्कल में कोई भी वाहन नहीं जाने दिया जाएगा। यहां केवल वैलिड पास वाली गाड़ियों की ही एंट्री होगी। इंडिया गेट और आसपास के इलाको में भीड़ के मद्देनजर, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कुछ विशेष इंतजाम किए हैं। इंडिया गेट इलाके में व्यस्त समय में ट्रैफिक अन्य सड़कों पर डायवर्ट किया जाएगा।

कोई भी वाहन इन इलाकों से कनॉट प्लेस की तरफ़ नहीं जा सकेगा

  • मंडी हाउस राउंड अबाउट
  • बंगाली मार्केट राउंड अबाउट
  • रंजीत सिंह फ्लाईओवर का उत्तरी फुट
  • मिंटो रोड-दीनदयाल उपाध्याय मार्ग क्रॉसिंग
  • शेल्म्सफोर्ड रोड (नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास)
  • आर.के. आश्रम मार्ग-चित्रगुप्त मार्ग क्रॉसिंग
  • गोल मार्केट राउंड अबाउट
  • जी.पी.ओ. राउंड अबाउट
  • पटेल चौक
  • कस्तूरबा गांधी रोड-फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग
  • जय सिंह रोड-बंगला साहिब लेन
  • विंडसर प्लेस राउंड अबाउट

इन जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था

  • गोल डाक खाना के पास, कालीबाड़ी मार्ग, पं. पंत मार्ग, भाई वीर सिंह मार्ग
  • पटेल चौक, रकाब गंज रोड (AIR के पीछे)
  • मंडी हाउस: कॉपर्निकस मार्ग (बारोदा हाउस तक)
  • मिंटो रोड: दींदयाल उपाध्याय मार्ग, प्रेस रोड क्षेत्र
  • पंचकुइयन रोड: आर.के. आश्रम मार्ग, चित्रगुप्त मार्ग, बसंत रोड
  • के.जी. मार्ग-फिरोजशाह रोड: कॉपर्निकस लेन और के.जी. मार्ग
Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो