होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

कनॉट प्लेस में आज रात आने से पहले जरूर पढ़ें ये एडवाइजरी, कहीं फीका न पड़ जाए न्यू ईयर सेलिब्रेशन

Delhi Police Advisory for 31 December Night: दिल्ली पुलिस ने कनॉट प्लेस को लेकर 31 दिसंबर की रात के लिए एडवाइजरी जारी की है। साथ ही लोगों से अपील की है कि वे आज एडवाइजरी पढ़कर ही घर से निकलें और कनॉट प्लेस आने का प्लान बनाएं।
08:05 AM Dec 31, 2024 IST | Khushbu Goyal
Connaught Place Delhi
Advertisement

Delhi Police Advisory For 31 December Night: आज साल 2024 का आखिरी दिन है। दिल्ली-NCR में आज लोग अपने-अपने तरीके से साल 2024 को अलविदा कहेंगे और नए साल 2025 का स्वागत करेंगे। सेलिब्रेशन में कोई खलल न पड़े, इसलिए लिए दिल्ली पुलिस ने कमर कस रखी है। सुरक्षा के मद्देनजर लोगों के लिए एडवाइजरी भी जारी कर दी है। एक एडवाइजरी दिल्ली के सबसे व्यस्त इलाके कनॉट प्लेस के लिए भी जारी की गई है।

Advertisement

एडवाइजरी के अनुसार, आज कनॉट प्लेस में कारों और अन्य किसी वाहन को एंट्री नहीं मिलेगी। अगर पास होगा तो ही लोग गाड़ी लेकर कनॉट प्लेस में घुस पाएंगे। आज 31 दिसंबर की रात 8 बजे से एक जनवरी सुबह 5 बजे तक कनॉट प्लेस में यह एडवाइजरी लागू रहेगी। न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान शराब पीने के बाद गाड़ी चलाने वालों पर कड़ी निगरानी रखने की योजना बनाई गई है। इसी प्लानिंग के तहत दिल्ली पुलिस ने यह एडवाइजरी जारी की है।

यह भी पढ़ें:Black Moon: आज दिखेगा दुर्लभ चांद! जानें भारत में कब-कहां और कैसे देख सकेंगे लोग?

2500 स्टिकर दिल्ली पुलिस ने जारी किए

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक एरिया-2) दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि नए साल की पूर्व संध्या को कनॉट प्लेस में किसी भी वाहन को एंट्री नहीं दी जाएगी, सिवाय उन वाहनों के जिन पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी विशेष प्रवेश स्टिकर लगे होंगे। दिल्ली पुलिस ने नाइट क्लबों, रेस्टोरेंट, होटलों को केवल 2500 स्टिकर जारी किए हैं। राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के एग्जिट गेट रात 9 बजे से बंद कर दिए जाएंगे।

Advertisement

शाम 7 बजे के बाद किसी भी बस को कनॉट प्लेस में एंट्री नहीं मिलेगा। जिन्हें स्टीकर दिए गए हैं, वे अपने मेहमानों को एंट्री पास जारी करेंगे, जिन्हें मंगलवार रात 8 बजे से कनॉट प्लेस में एंट्री करते समय दिखाना होगा। स्टिकर दिखाकर ही वाहनों को पार्किंग मिलेगी। इंडिया गेट, कनॉट प्लेस और शहर के कई इलाकों में 50 से अधिक जगहों पर तेज गति से और नशे में वाहन चलाने वालों पर नजर रखने के लिए दिल्ली पुलिस ने इंतजाम किए हैं।

यह भी पढ़ें:Train News: 47 ट्रेनों का रूट-नंबर-समय बदला, 1 जनवरी से ये होगा ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे का नया टाइम टेबल

पुलिस पॉइंट सील करके एंट्री बैन करेगी

अकेले कनॉट प्लेस और इंडिया गेट के आसपास 400 ट्रैफिक कर्मियों को तैनात किया जाएगा। कनॉट प्लेस और इसके कनेक्टिंग रेडियल पर नो-एंट्री प्रतिबंध मंगलवार रात 8 बजे से शुरू हो जाएगा। ट्रैफिक पुलिस ने 12 पॉइंट तैयार किए हैं, जिन्हें वैध एंट्री स्टिकर वाले वाहनों को छोड़कर सभी वाहनों के लिए सील कर दिया जाएगा। इंडिया गेट सर्किल के आसपास 14 ऐसे पॉइंट होंगे और नई दिल्ली जिले में 135 पॉइंट होंगे। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की जांच के लिए एल्कोमीटर के साथ 46 टीमें तैनात रहेंगी। पीछा करने और चालान काटने के लिए 50 टीमें बाइक के साथ तैनात रहेंगी।

अवैध तरीके से पार्क किए गए वाहनों को हटाने के लिए 16 क्रेन तैनात किए जाएंगे। विशेष पास के बिना वाहनों की पार्किंग काली बाड़ी मार्ग पर गोल मार्केट, पंडित पंत मार्ग, भाई वीर सिंह मार्ग, रकाबगंज रोड पर पटेल चौक के पास, कोपरनिकस मार्ग पर मंडी हाउस के पास बड़ौदा हाउस तक, दीन दयाल उपाध्याय मार्ग और प्रेस रोड क्षेत्र में मिंटो रोड के पास, आरके आश्रम मार्ग पर पंचकुइयां रोड के पास, पहाड़गंज की ओर चित्रगुप्त रोड और बसंत रोड, कोपरनिकस लेन पर केजी मार्ग-फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग के पास, सी-हेक्सागन की ओर केजी मार्ग और बंगाली मार्केट गोल चक्कर के पास मिलेगी।

यह भी पढ़ें:Trains Time Table: 1 जनवरी से बदलेगा 44 ट्रेनों का समय, जानें राजधानी एक्सप्रेस का शेड्यूल क्या रहेगा?

स्वाट टीमें और बम निरोधक दस्ते तैनात रहेंगे

दिल्ली पुलिस के अनुसार, लाइव CCTV की निगरानी होगी। 2 डॉक्टर ऑन कॉल, आबकारी विभाग से इंस्पेक्टर, 1000 से अधिक पुलिस, CAPF कर्मचारी और बम निरोधक दस्ते भी तैनात होंगे। नई दिल्ली जिले में 648 से ज़्यादा सब-इंस्पेक्टर और कांस्टेबल, 100 होमगार्ड, 30 ACP और इंस्पेक्टर, CAPF की 11 कंपनियां तैनात की जाएंगी। 2 स्वाट टीमें और 2 बम निरोधक दस्ते भी तैनात रहेंगे। कनॉट प्लेस में 47 से ज़्यादा पिकेट लगाए जाएंगे, ताकि सिर्फ़ वैध पास वाले वाहन ही पार्क हो सकें और भीड़भाड़ न हो। 28 डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर से हर आने-जाने वाले की तलाशी ली जाएगी। साउथ दिल्ली में 27 स्थानों पर ब्रीथ एनालाइजर, PCR वैन और पिकेट प्वाइंट बनाए जाएंगे। दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में कम से कम 16 PCR वैन तैनात रहेंगी।

Open in App
Advertisement
Tags :
connaught placeDelhi Newsdelhi policeNew Year 2025
Advertisement
Advertisement