IND vs AUS: 'रोहित शर्मा ने टीम को...' गौतम गंभीर ने 'हिटमैन' को लेकर दिया बड़ा बयान
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का समापन हो चुका है। सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला गया। इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीतकर सीरीज पर 3-1 से कब्जा किया। सिडनी टेस्ट से रोहित शर्मा ने खुद को बाहर रखने का फैसला किया था, क्योंकि इस पूरी सीरीज में उनके बल्ले से रन नहीं बन रहे थे। जिसके बाद रोहित ने खुद को बाहर रखकर शुभमन गिल को सिडनी टेस्ट में खेलने का मौका दिया। वहीं अब रोहित के इस फैसले को लेकर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने बड़ा बयान दिया है।
रोहित के फैसले का गंभीर ने किया सम्मान
सिडनी टेस्ट के बाद हेड कोच गौतम गंभीर ने बताया "रिपोर्ट लिखते समय अधिक संवेदनशीलता बरती जा सकती थी। जब कोई कप्तान ऐसा फैसला लेता है, तो मुझे नहीं लगता कि यह बुरा है। मुझे लगता है कि हर किसी को टीम को पहले रखना चाहिए और रोहित ने ऐसा ही किया।" गौतम गंभीर का मानना है कि रोहित ने टीम को अपने से पहले रखा और सभी को उनके इस फैसले का सम्मान भी करना चाहिए।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 10 साल बाद भारत को दिया गहरा ‘जख्म’
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा का प्रदर्शन
इस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। हर मैच में रोहित रन बनाने के लिए तरसते हुए दिखाई दिए। पर्थ टेस्ट रोहित खेल नहीं पाए थे, लेकिन एडिलेड टेस्ट में उनकी वापसी हुई थी। एडिलेड में रोहित को नंबर-6 पर बल्लेबाजी करते हुए देखा गया था। इस मैच की पहली पारी में रोहित ने 3 और दूसरी पारी में महज 6 रन बनाए थे। इसके बाद गाबा टेस्ट की पहली पारी में 10 और दूसरी पारी में उनको बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था।
इसके बाद मेलबर्न टेस्ट में रोहित को ओपनिंग करते हुए देखा गया था, लेकिन ओपनिंग में भी रोहित फेल रहे। मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में रोहित के बल्ले से 3 और दूसरी पारी में 9 रन निकले थे। इस सीरीज में रोहित का बेस्ट स्कोर महज 10 रन का रहा था। यहीं कारण था कि रोहित ने खुद को सिडनी टेस्ट से बाहर रखने का फैसला किया था।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद भी चमके जसप्रीत बुमराह, बने प्लेयर ऑफ द सीरीज