व्हीलचेयर से प्लेटफॉर्म तक जाने को वसूले 10 हजार, दिल्ली में NRI परिवार से अनोखी ठगी
Delhi Crime: राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर इंग्लैंड की एक एनआरआई फैमिली से व्हीलचेयर के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। कुलियों ने स्टेशन से प्लेटफॉर्म तक जाने के लिए 10 हजार रुपये ले लिए। हालांकि मामला यूपी के आगरा में सामने आने के बाद परिवार को धनराशि वापस दिला दी गई है। विस्तार से इस मामले के बारे में जानते हैं। पायल और उनकी फैमिली फिलहाल इंग्लैंड में रहते हैं। ये परिवार मूल रूप से गुजरात के गांधीनगर का रहने वाला है। गत 24 दिसंबर को फैमिली भारत घूमने आई थी। जिसके बाद कई पर्यटन स्थलों का दौरा उन लोगों ने किया।
ये भी पढ़ेंः Video: एक्सप्रेसवे पर 40 गाड़ियां एक-साथ पंचर, नागपुर हाइवे पर कैसे लगी कारों की कतार?
28 दिसंबर को ये परिवार वंदे भारत ट्रेन से आगरा पहुंचा था। जिसके बाद इन लोगों ने सुबह 7:40 बजे कैंट स्टेशन पर प्रीपेड टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष अनिल शर्मा को अपने साथ हुए घटनाक्रम के बारे में बताया। परिवार ने बताया कि उन लोगों के साथ दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर कुलियों ने ठगी की है। परिवार के एक दिव्यांग सदस्य को स्टेशन से प्लेटफॉर्म तक ले जाने के लिए उनसे 10 हजार रुपये ले लिए गए। इसके बाद अनिल शर्मा ने परिवार को मदद का भरोसा दिया।
कैंट पुलिस ने दिल्ली में साधा संपर्क
अनिल शर्मा सीधे परिजनों को लेकर कैंट स्थित जीआरपी थाने पहुंचे। जिसके बाद मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दी गई। जीआरपी कैंट ने इस मामले में निजामुद्दीन जीआरपी से संपर्क साधा था। जिसके बाद पुलिस ने रेलवे स्टेशन की सीसीटीवी फुटेज की जांच की। जांच में परिवार की पहचान हो गई। फुटेज देख पुलिस ने उन कुलियों की भी पहचान कर ली, जिन्होंने परिवार से दस हजार रुपये ठगे थे। निजामुद्दीन पुलिस के दबाव के चलते कुलियों ने 9 हजार रुपये वापस कर दिए। पैसा परिवार के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर किया गया है। परिवार ने मदद के बाद पुलिस का आभार जताया।
यह भी पढ़ें:अमेरिका से भारत लाया जाएगा मुंबई हमले का दोषी आतंकी तहव्वुर राणा, US से मिली हरी झंडी