whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

प्याज ने किसानों को फिर रुलाया! 10 दिन में आधे हुए दाम, 20% एक्सपोर्ट ड्यूटी हटाने की मांग

Onion Price Latest Update: महाराष्ट्र में प्याज के दाम लगातार गिर रहे हैं। लोकसभा चुनाव के बाद तेजी आई, लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद रेट गिर गए। इसलिए किसानों ने सरकार से एक मांग की है, जिस पर अभी तक केंद्रीय मंत्री का कोई रिएक्शन या रिप्लाई नहीं आया है।
10:01 AM Dec 24, 2024 IST | Khushbu Goyal
प्याज ने किसानों को फिर रुलाया  10 दिन में आधे हुए दाम  20  एक्सपोर्ट ड्यूटी हटाने की मांग
प्याज की आवक भी रेट कम होने का एक कारण है।

Onion Price Decreasing Rapidly: महाराष्ट्र में प्याज के मुद्दे के कारण नासिक और डिंडोरी लोकसभा सीट महायुति के हाथ से चली गई थी, लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 के बाद प्याज के दामो में तेजी देखने मिली। अब विधानसभा चुनाव 2024 खत्म होने के बाद प्याज के दामो में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है। गत 10 दिन में ही लासलगांव प्याज मंडी में दाम 36 रुपये प्रति किलो से घटकर 17 रुपये 25 पैसे होने से किसानों की आंखों में आंसू आने लगे हैं।

Advertisement

पिछले कुछ दिन से नासिक की लासलगांव प्याज मंडी में 25 हज़ार प्याज की आवक हो रही है। 23 दिसंबर को एक क्विंटल यानि 100 किलो प्याज को कम से कम 700 रुपये तो ज़्यादा से ज़्यादा 2851 रुपये दाम मिला है। 12 दिसंबर को प्याज को ज़्यादा से ज़्यादा 5001 रुपये का दाम मिला था, लेकिन सोमवार को यही दाम 2851 रुपये रहा। नाफेड और NCCF ने ख़रीदा हुआ प्याज फ़िलहाल बाजार में आ रहा है। प्याज उत्पादक किसानों ने मांग की है कि सरकारें प्याज के एक्सपोर्ट पर लगाई गई 20% एक्सपोर्ट ड्यूटी हटाई जाए।

यह भी पढ़ें:मनाली में फंसे 1000 से ज्यादा वाहन, क्रिसमस-न्यू ईयर मनाने जाएं तो जरा संभलकर, पढ़ें IMD का अलर्ट

Advertisement

नासिक के लासलगांव प्याज मार्केट में ऐसे गिर रहे दाम

12 दिसंबर को प्रति क्विंटल प्याज का दाम 3600 रुपये, 13 दिसंबर को 3200 रुपये, 14 दिसंबर को 2700 रुपये, 16 दिसंबर को 2351 रुपये, 17 दिसंबर को 2100 रुपये, 18 दिसंबर को 1900 रुपये, 19 दिसंबर को 1900 रुपये, 20 दिसंबर को 2000 रुपये, 21 दिसंबर को 2000 रुपये, 23 दिसंबर को 1725 रुपये प्रति है। पिछले सप्ताह महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजीत पवार ने केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को ख़त लिखकर मांग की थी कि प्याज के एक्सपोर्ट पर सरकार ने जो 20% एक्सपोर्ट ड्यूटी लगाई थी, उसको हटाकर प्याज उत्पादक किसानों को राहत दी जाए, लेकिन मंत्री गोयल से अबतक कोई जवाब नहीं आया है।

Advertisement

यह भी पढ़ें:Chhagan Bhujbal देवेंद्र फडणवीस से मिले, CM बोले- 8-10 दिन दीजिए, नहीं होगा OBC का नुक़सान

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो