बारिश में डूबी दिल्ली, संसद कैंपस में भी घुसा पानी, फ्लाइट्स के बदले रूट, देखें Video
Parliament Makar Dwar Waterlogging : दिल्ली एनसीआर में तेज गरज के साथ झमाझम बारिश हो रही है। नई संसद के कैंपस में भी पानी भर गया, जिसके बीच से होकर लोग गुजर रहे हैं। खराब मौसम का असर सड़क मार्ग के साथ-साथ हवाई उड़ानों पर भी देखने को मिल रहा है। सड़कों पर ट्रैफिक जाम लगा है तो 10 बार विमानों को डायवर्ट किया गया। इसे लेकर एक वीडियो भी सामने आया है।
राजधानी और उसके आसपास के जिलों में तेज गरज के साथ जमकर बादल बरस रहे हैं। दिल्ली के पॉश इलाकों में पानी भर गया है। सड़कें भी लबालब हो गईं, जिससे गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं। घुटने तक भरे पानी के बीच से लोग अपने गंतव्य स्थान की ओर से जा रहे हैं। देश की नई संसद के मकर द्वार तक बारिश का पानी घुस गया। इसे लेकर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मकर द्वार पर जलभराव दिख रहा है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। राजधानी में अगले 24 घंटे तक जमकर बरसात होगी। कुछ घंटों की बारिश में पूरी दिल्ली डूब गई और लोगों का हाल बेहाल हो गया। इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। रेलवे ब्रिज, राम बाग रोड, आजाद मार्केट इलाके में बारिश के भरे पानी की वजह से रूट डायवर्ट किया गया है।