whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

'10 सालों से एक बड़ी 'आप-दा' से घिरी दिल्ली', जानें पीएम मोदी की 10 बड़ी बातें

PM Modi Delhi Rally : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली में एक रैली को संबोधित किया और आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों से दिल्ली एक बड़ी आप-दा से घिरी है।
04:21 PM Jan 03, 2025 IST | Deepak Pandey
 10 सालों से एक बड़ी  आप दा  से घिरी दिल्ली   जानें पीएम मोदी की 10 बड़ी बातें
पीएम नरेंद्र मोदी ने आप सरकार पर साधा निशाना।

PM Modi Delhi Rally : दिल्ली में जल्द ही विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होने वाला है। इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली में चुनाव प्रचार का आगाज किया। इस दौरान उन्होंने दिल्ली में कई विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने दिल्ली की आप सरकार को आप-दा सरकार से संबोधित किया। लोगों को 'आयुष्मान भारत' योजना का लाभ मिल रहा है, लेकिन ये आप-दा सरकार दिल्ली में लागू नहीं कर रही है। आइए जानते हैं कि पीएम मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें?

Advertisement

दिल्ली रैली में पीएम मोदी ने कही ये 10 बड़ी बातें

1. पीएम मोदी ने कहा कि दिल्लीवालों ने आप-दा के विरुद्ध जंग छेड़ दी है। दिल्ली का वोटर, दिल्ली को आप-दा से मुक्त करने की ठान चुका है। वो कह रहा है- आप-दा को नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे।

Advertisement

2. प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 10 सालों से दिल्ली एक बड़ी आप-दा से घिरी है। अन्ना हजारे को सामने करके कुछ कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आप-दा में धकेल दिया।

Advertisement

3. शराब के ठेकों में घोटाला, बच्चों के स्कूल में घोटाला, गरीबों के इलाज में घोटाला, भर्तियों के नाम पर घोटाला... ये लोग दिल्ली के विकास की बात करते थे, लेकिन ये लोग आप-दा बनकर दिल्ली पर टूट पड़े हैं।

यह भी पढ़ें : ‘दिल्ली में 1 और बीजेपी में 3 आपदा आई हुई हैं’, अरविंद केजरीवाल का पीएम मोदी पर पलटवार, अमित शाह को भी घेरा

4. पीएम मोदी ने कहा कि मैं तो दिल्ली वालों को मुफ्त इलाज की सुविधा देने वाली 'आयुष्मान भारत' योजना का लाभ देना चाहता हूं। आप-दा सरकार को दिल्ली वालों से बड़ी दुश्मनी है। पूरे देश में आयुष्मान योजना लागू है, लेकिन इस योजना को आप-दा वाले दिल्ली में लागू नहीं होने दे रहे। इसका नुकसान दिल्ली वालों को उठाना पड़ रहा है।

5. साल 2025 भारत के विकास के लिए अनेक नई संभावनाएं लेकर आ रहा है। दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनने की ओर हमारी यात्रा इस वर्ष और तेज होने वाली है। आज भारत, दुनिया में राजनीतिक और आर्थिक स्थिरता का प्रतीक बना है, 2025 में भारत की ये भूमिका और सशक्त होगी।

6. भारत जानता है कि मोदी ने कभी अपने लिए घर नहीं बनवाया, लेकिन पिछले 10 सालों में उन्होंने 4 करोड़ से ज़्यादा लोगों के सपने पूरे किए हैं। मैं अपने लिए शीश महल बनवा सकता था, लेकिन मेरा सपना अपने देशवासियों को पक्का घर देने का था।

7. मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि जब भी आप झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों से मिलें, तो मेरी तरफ से उन्हें यह भरोसा दिलाएं कि उन्हें पक्का घर ज़रूर मिलेगा, आज नहीं तो कल।

8. विकसित भारत बनाने में बहुत बड़ी भूमिका हमारे शहरों की है। जहां दूर-दूर से लोग सपने लेकर आते हैं और बड़ी ईमानदारी से उन सपनों को पूरा करने में जिंदगी खपा देते हैं। इसलिए केंद्र सरकार शहरों में रहने वाले हर परिवार को क्वालिटी ऑफ लाइफ देने में जुटी है।

यह भी पढ़ें : दिल्ली चुनाव से पहले BJP को झटका, अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा चुनाव नहीं लड़ेंगे!

9. माताओं, बहनों ​को बधाई है, जिनकी एक तरह से नई जिंदगी शुरू हो रही है। झुग्गी की जगह पक्का घर, अपना घर... ये नई शुरुआत ही तो है। जिनको ये घर मिले हैं, ये उनके स्वाभिमान का घर है, ये आत्मसम्मान का घर है, ये नई आशाओं और नए सपनों का घर है।

10. 'स्वाभिमान अपार्टमेंट्स,' गरीबों के स्वाभिमान को, उनकी गरिमा को बढ़ाने वाले हैं। इन घरों के मालिक भले ही दिल्ली के अलग-अलग जगहों के लोग हों, लेकिन ये सब के सब मेरे परिवार के ही सदस्य हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो