whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

साल भर में 18 लाख लीटर पेट्रोल की होगी बचत, दिल्ली वालों को मिला नए साल का 'गिफ्ट'

Punjabi Bagh Flyover Budget and Inaugration Latest Update: आनंद विहार फ्लाईओवर खुलने के बाद अब दिल्ली वालों को नए साल का तोहफा मिलने वाला है। सीएम आतिशी जल्द ही पंजाबी बाग फ्लाईओवर का उद्घाटन कर सकती हैं।
05:17 PM Dec 26, 2024 IST | Sakshi Pandey
साल भर में 18 लाख लीटर पेट्रोल की होगी बचत  दिल्ली वालों को मिला नए साल का  गिफ्ट

Punjabi Bagh Flyover Latest Update: 25 दिसंबर यानी बुधवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने 6 लेन वाले हाईवे का उद्घाटन किया। अपसरा बॉर्डर से आनंद विहार को जोड़ने वाले इस फ्लाईओवर से हजारों लोगों का सफर आसान हो जाएगा। इससे उन्हें तीन ट्रैफिक लाइट्स पर रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वहीं अब पंजाबी बाग फ्लाईओवर भी जल्द खुलने वाला है, जिससे न सिर्फ लोगों का समय बचेगा बल्कि पेट्रोल का खर्चा भी काफी हद तक कम हो जाएगा।

Advertisement

आनंद विहार फ्लाईओवर

1,440 मीटर लंबा आनंद विहार फ्लाईओवर पूर्वी और उत्तर पूर्वी दिल्ली में ट्रैफिक की समस्या कम करने में मददगार होगा। इससे लोग कम समय में अपनी मंजिल तक पहुंच सकेंगे। साथ ही गाड़ियों से कार्बन डाई ऑक्साईड भी कम निकलेगी, जिससे राजधानी का प्रदूषण कम करने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें- जेवर एयरपोर्ट से फरीदाबाद जाना आसान, FNG Expressway से तेज होगा विकास

Advertisement

क्लब रोड फ्लाईओवर

खबरों की मानें तो आनंद विहार फ्लाईओवर के बाद सीएम आतिशी जल्द ही 6 लेन की क्लब रोड फ्लाईओवर (पंजाबी बाग फ्लाईओवर) का भी उद्घाटन करेंगी। PWD (Public Work Department) के अनुसार मंगलवार को ESI मेट्रो स्टोशन से क्लब रोड तक पूरे 8 घंटे का ट्रायल लिया गया। इस दौरान पूरे रास्ते में कहीं कोई ट्रैफिक जाम देखने को नहीं मिला।

Advertisement

अगस्त में पूरा हो गया था काम

बता दें कि पंजाबी बाग फ्लाईओवर का काम इसी साल अगस्त में पूरा हो गया था। मगर वन विभाग ने फ्लाईओवर के रास्ते में आने वाले पेड़ों को काटने की मंजूरी नहीं दी थी। वहीं अब प्रशासन ने इन पेड़ों के आसपास बैरिकेडिंग लगा दी है, जिससे पेड़ पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगे।

पंजाबी बाग को राजा गार्डन

खबरों की मानें तो कल यानी शनिवार को इस फ्लाईओवर का उद्घाटन हो सकता है। उद्घाटन से पहले फ्लाईओवर पर ट्रायल चल रहा है। 1.5 किलोमीटर लंबा यह फ्लाईओवर पंजाबी बाग को राजा गार्डन से जोड़ेगा। आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने 13 मार्च को इस फ्लाईओवर के कुछ हिस्से का उद्घाटन कर दिया था। इसे मोतीनगर फ्लाईओवर कहा जाना जाता है।

प्रोजेक्ट का बजट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह प्रोजेक्ट 353.32 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार हुआ है। इस नए फ्लाईओवर के बनने से कार्बन इमीशन में 1.6 लाख टन की कटौती होगी। साथ ही हर साल 18 लाख लीटर पेट्रोल बचने का भी अनुमान लगाया गया है। इसका फायदा उत्तर और दक्षिणी दिल्ली में देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें- देश के दूसरे सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज पर पहला ट्रायल पूरा, केबल आधारित पहला पुल है अंजी खड्ड ब्रिज

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो