Ramesh Bidhuri पर BJP सख्त! हाईकमान ने दी वार्निंग; कालकाजी से टिकट कटने की अटकलें
Ramesh Bidhuri BJP Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले राजधानी राजनीतिक पार्टियों के बीच दंगल छिड़ गया है। बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में हैं। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उन्हें दिल्ली की कालकाजी सीट से अपना उम्मीदवार चुना है। मगर टिकट मिलने के बाद से ही बिधूड़ी के बोल बिगड़ते नजर आ रहे हैं। इसी बीच खबरें सामने आ रही हैं कि बीजेपी रमेश बिधूड़ी का टिकट काटने की तैयारी कर रही है।
रमेश बिधूड़ी का विवादित बयान
दरअसल कालकाजी से प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद रमेश बिधूड़ी ने लगातार दो विवादित बयान देकर सियासी खेमों में खलबली मचा दी है। पहले उन्होंने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की और फिर उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के नाम पर सवाल खड़े कर दिए। रमेश बिधूड़ी के बयान पर कांग्रेस और AAP बीजेपी पर हमलावर हो गए हैं। दोनों पार्टियों ने इस बयान को चुनावी मुद्दा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में आदर्श आचार संहिता लागू, जानें किन-किन चीजों पर रहेंगी पाबंदियां
कालकाजी से कटेगा टिकट?
जाहिर है रमेश बिधूड़ी के बयान से बीजेपी की छवि को तगड़ा झटका लगा है। हालांकि बिधूड़ी अपने बयान पर माफी मांग चुके हैं, लेकिन उनकी मुश्किलें अभी कम नहीं हुई हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बीजेपी रमेश बिधूड़ी का टिकट काटकर कालकाजी से कोई दूसरा प्रत्याशी उतार सकती है। अब सवाल यह है कि इन दावों में आखिर कितनी सच्चाई है?
केंद्र नेतृत्व ने दी चेतावनी
बीजेपी के एक नेता से जब रमेश बिधूड़ी पर सवाल पूछा गया तो न्यूज 24 के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि बिधूड़ी के बयान पर हमें खेद है। केंद्र नेतृत्व ने उन्हें कड़ी चेतावनी दी है। भारतीय जनता पार्टी महिलाओं का काफी सम्मान करती है। अभी आने वाले समय में लाडली बहन योजना के तहत महिलाओं को सहायता राशि दी जाएगी। बीजेपी के चुनावी घोषणा पत्र में इस योजना का ऐलान किया जाएगा।
दिल्ली में कब होंगे चुनाव?
बीजेपी की तरफ से रमेश बिधूड़ी की उम्मीदवारी छिनने के कोई संकेत नहीं मिले हैं। वहीं केंद्र नेतृत्व ने बिधूड़ी को विवादित बयान न देने के सख्त आदेश जरूर दिए हैं। बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसके नतीजे 8 फरवरी को सामने आएंगे।
यह भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को ही वोटिंग क्यों? CEC राजीव कुमार ने बताई वजह