whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिल्ली के इस इलाके में 24 घंटे खुलेंगे होटल और रेस्टोरेंट, आतिशी सरकार ने दी मंजूरी

Delhi News : देश की राजधानी के इस इलाके में अब 24 घंटे होटल और रेस्टोरेंट खुले रहेंगे। दिल्ली में राजस्व को बढ़ाने के लिए सीएम आतिशी ने यह कदम उठाया है। आइए जानते हैं कि किस इलाके में 24/7 फूड आउटलेट्स खुले रहेंगे।
08:43 AM Oct 31, 2024 IST | Deepak Pandey
दिल्ली के इस इलाके में 24 घंटे खुलेंगे होटल और रेस्टोरेंट  आतिशी सरकार ने दी मंजूरी
दिल्ली की सीएम आतिशी। (File Photo)

Delhi News : अगर आप लेट नाइट किसी होटल या रेस्टोरेंट में खाने के शौकीन हैं तो यह खबर आपके लिए है। इसे लेकर दिल्ली सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। राजधानी में नाइटलाइफ को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री आतिशी ने 24 घंटे होटल और रेस्टोरेंट को खुले रहने की मंजूरी दी। आइए जानते हैं कि दिल्ली के किस इलाके में 24 घंटे खुलेंगे होटल-रेस्टोरेंट?

Advertisement

दिल्ली की आतिशी सरकार ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास एरोसिटी में रेस्टोरेंट और फूड आउटलेट्स को 24 घंटे खुले रखने की अनुमति दी है। एरोसिटी में पहले से ही 24 घंटे संचालित होने वालों में फोर स्टार और फाइव स्टोर होटल शामिल हैं। सरकार के इस कदम से दिल्ली की नाइटलाइफ बढ़ने और इकोनॉमी ग्रोथ को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें : दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 24 दिन में काटे 47 हजार से अधिक चालान, 47 करोड़ जुर्माना वसूला; जानें वजह

Advertisement

दिल्ली सरकार के रेवेन्यू में होगी वृद्धि

Advertisement

एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में दिल्ली में रेवेन्यू ग्रोथ की अपार संभावनाएं हैं और आतिशी सरकार के इस फैसले से लाइसेंस फीस के माध्यम से रेवेन्यू में वृद्धि होने की उम्मीद है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि 24x7 मॉडल से न सिर्फ विजिटर एक्सपीरियंस बेहतर होगा, बल्कि राज्य के राजस्व में भी महत्वपूर्ण योगदान होगा।

यह भी पढ़ें : DMRC Rule: क्या मेट्रो में ले जा सकते हैं पटाखे? जानें दिवाली के दौरान कौन सा सामान ले जाए कौन सा नहीं

गुरुग्राम में भी लागू है ये पॉलिसी

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भी इसी तरह की पॉलिसी लागू है, जहां एक्स्ट्रा फीस के बदले में होटल और रेस्टोरेंट लेट नाइट तक खुले रहते हैं। आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली सरकार ने मंगलवार को अतिरिक्त 111 दुकानों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को 24 घंटे खुले रहने की अनुमति दी थी। अब 24 घंटे काम करने की अनुमति वाले प्रतिष्ठानों की संख्या 700 से अधिक हो गई है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो