सत्येंद्र जैन के खिलाफ एक और जांच, LG की मंजूरी पर बोलीं आतिशी- पैरालाइज करना चाहती है BJP
Delhi CCTV Case : जेल में बंद आम आदमी पार्टी के नेता और केजरीवाल सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की फिर मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। उनके खिलाफ एक और जांच होगी। इसे लेकर एनजी वीके सक्सेना ने जांच की अनुमति दे दी है। उपराज्यपाल की मंजूरी पर आप नेता और मंत्री आतिशी ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली सरकार को पैरालाइज करना चाहती है।
जानें क्या है मामला?
दिल्ली में सीसीटीवी लगाने से जुड़े तथाकथित रिश्वत मामले में उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने गृह मंत्रालय को एक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने सत्येंद्र जैन पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया। आरोप है कि सीसीटीवी लगाने में हुई देरी पर कंपनियों पर पेनाल्टी लगाई गई थी। सत्येंद्र जैन ने पेनाल्टी माफ करने के बदले में कंपनी से 7 करोड़ रुपये रिश्वत ली थी। एलजी ने इस मामले में जांच की मंजूरी दे दी।
यह भी पढ़ें : ‘जेल में केजरीवाल को मारने की साजिश’, आतिशी का आरोप- सीएम की इंसुलिन रोकी
On LG VK Saxena allowing investigation against AAP leader and former Delhi government minister Satyendra Jain, AAP leader Atishi says, "BJP is engaged in conspiracy against the Delhi government day and night. More than 200 cases were filed against Aam Aadmi Party leaders in 10…
— ANI (@ANI) July 6, 2024
आतिशी ने भाजपा पर बोला हमला
दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली सरकार के खिलाफ बीजेपी दिनरात साजिश में लगी हुई है। आम आदमी पार्टी के नेताओं के खिलाफ 10 साल में 200 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए, लेकिन आज तक कहीं से भी भ्रष्टाचार का एक रुपया भी बरामद नहीं हुआ। अब यह एक और फर्जी मामला है। भाजपा केजरीवाल सरकार को पैरालाइज बनाना चाहती है।
यह भी पढ़ें : केजरीवाल के आदेश को पढ़ते समय रो पड़ीं आतिशी, जानें जेल से क्या आया पहला ऑर्डर?
एक कर्मचारी ने की थी शिकायत
आपको बता दें कि सितंबर 2019 में सत्येंद्र जैन के खिलाफ सीसीटीवी मामले में कथित तौर रिश्वत लेने का आरोप लगा था। इसे लेकर भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड (BEL) के एक कर्मचारी ने उनके खिलाफ शिकायत की थी। इसके बाद मामला सामने आया और अब उपराज्यपाल ने सतेंद्र जैन के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए।