पार्किंग को लेकर था विवाद, शख्स ने फूंक दी पड़ोसी की कार; 600 KM दूर ऐसे दबोचे आरोपी
Delhi Crime: राजधानी दिल्ली के दक्षिणी इलाके में पड़ते लाजपत नगर में एक शख्स ने अपने पड़ोसी की कार फूंक दी थी। दिल्ली पुलिस ने आरोपियों को 600 किलोमीटर दूर से अरेस्ट कर लिया है। समाचार एजेंसी PTI की रिपोर्ट के अनुसार इस मामले में कुछ और लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। मुख्य आरोपी का नाम राहुल भसीन है, जिसका अपने पड़ोसी रंजीत चौहान के साथ पार्किंग को लेकर विवाद चल रहा था। दोनों के बीच पहले भी कई बार झगड़ा हो चुका था। जिसके बाद आरोपी ने अपने 2 दोस्तों के साथ मिलकर साजिश रची थी। तीनों ने घर के बाहर खड़ी कार में आग लगा दी और यूपी के अमेठी चले गए। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया था। जिसके बाद सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गईं। जिसमें पुलिस को आरोपियों के बारे में सुराग मिले।
यह भी पढ़ें:7 साल पहले मौसेरी बहन से की थी लव मैरिज, अब पत्नी और सास को कुल्हाड़ी से काट डाला; ये थी वजह
पुलिस ने उनकी लोकेशन ट्रैक की तो यह 600 किलोमीटर दूर अमेठी की आई। दिल्ली पुलिस ने अमेठी में लोकेशन के आधार पर रेड की और आरोपियों को अरेस्ट कर लिया। आरोपियों ने 30 नवंबर की रात कार को आग लगाई थी। फुटेज में दिखा कि रात को 10 बजे राहुल भसीन और उसके दो दोस्त कार लेकर आए। इसके बाद कार को बीच सड़क पर खड़ा किया और चौहान की कार की विंडशील्ड तोड़नी शुरू कर दी। इसके बाद एक आरोपी ने कार के बोनट पर कोई ज्वलनशील तरल पदार्थ फेंका। दूसरे आरोपी ने इसको आग लगा दी। इसके बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
Peak Delhi Behaviour : Man sets neighbour's car on fire over parking dispute in Delhi’s Lajpat Nagar. Accused nabbed after 600kms chase. CCTV footage of the incident 👇🏾https://t.co/zb97a4Y2pF pic.twitter.com/EYWosf3GdL
— Sakshi Chand (@sakshichand08) December 2, 2024
मामले में 7 आरोपी गिरफ्तार
चौहान के अनुसार आरोपी राहुल भसीन पहले भी उससे झगड़ा कर चुका है। इससे पहले उसने कई बार कार में तोड़फोड़ की कोशिश की है। एक बार आरोपी ने उसकी कार का साइड मिरर तोड़ डाला था। पुलिस ने मामला सामने आने के बाद आरोपियों को ट्रैक करने के लिए विशेष टीम बनाई थी। टीम ने आरोपियों के बारे में तकनीकी जानकारियां जुटाईं। जिसके बाद आरोपियों को टीम ने ट्रैक कर अमेठी से अरेस्ट कर लिया। पुलिस के अनुसार इस केस में कई लोगों की भूमिका मिली है। अभी तक 7 लोगों को अरेस्ट किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें:तेलंगाना में ऑनर किलिंग, ड्यूटी पर जा रही महिला सिपाही को कुल्हाड़ी से काट डाला; जानें मामला