दिल्ली के मार्केट में तेज रफ्तार कार ने 15 लोगों को रौंदा, वीडियो आया सामने
Delhi Market Car Accident (विमल कौशिक, नई दिल्ली): दिल्ली के गाजीपुर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, यहां एक तेज रफ्तार टैक्सी सवार ने बुध बाजार में 15 लोगों को कुचल दिया। बताया जा रहा है कि इस एक्सीडेंट में 7 लोग गंभीर घायल हो गए हैं। जिनका लाल बहादुर अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद लोगों ने आरोपी ड्राइवर को पकड़कर गाजीपुर पुलिस को सौंप दिया।
कैसे हुई घटना?
जानकारी के अनुसार, पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर में बुध बाजार इलाका है। यहां अचानक एक ऑरा कार लोगों को रौंदते हुए निकल गई। बताया जा रहा है कि ड्राइवर शराब के नशे में धुत था। उसने बुध बाजार से लेकर मयूर विहार फेज 3 तक शराब के नशे में टैक्सी चलाई और 15 से ज्यादा लोगों को कुचल दिया।
Dangerous VIDEO of accident in #Delhi: Uncontrollable car entered the market of #MayurViharPhase3, many people injured pic.twitter.com/6ARgJ3ddsS
— Jacob Mathew (@Jacobmathewlive) March 13, 2024
वीडियो आया सामने
इस घटना की कुछ तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए हैं। एक वीडियो में देखा जा सकता है कि बीच बाजार में तेज रफ्तार कार लोगों को कुचलते हुए निकल जाती है। कार की रफ्तार इतनी तेज होती है कि लोग कुछ समझ पाते हैं, उससे पहले ही वह उन्हें रौंद देती है। कुछ तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक्सीडेंट के बाद टैक्सी कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई।
एक जने की मौत
बताया जा रहा है कि घटना करीब 9 बजे के आसपास की है। यहां दुकानदार बाजार सजाकर बैठे थे। लोग भी खरीदारी करने आ रहे थे, इतने में बेकाबू कार ने कहर बरपा दिया। बताया जा रहा है कि इस घटना में एक जने की मौत हो गई है। जबकि घायलों में महिला और पुरुष दोनों हैं। इस हादसे में आरोपी भी घायल हो गया। एक्सीडेंट के बाद जमकर हंगामा हुआ। लोगों ने कार में तोड़फोड़ कर रास्ता जाम कर दिया। आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
ये भी पढ़ें: ठंड से लगता था डर, शख्स ने लेह जाने से बचने के लिए रची हैरान कर देने वाली साजिश