विभव कुमार का रिमांड मांगेगी पुलिस, अग्रिम जमानत याचिका भी हुई दर्ज, आज ही होगी सुनवाई
Bibhav Kumar Arrest: AAP सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट करने वाले विभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे दिल्ली CM हाउस से ही डिटेन किया गया और पिछले गेट से सिविल लाइंस पुलिस थाना ले जाया गया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, थाने ले जाकर विभव कुमार को गिरफ्तार करने की कार्रवाई पूरी की। विभव कुमार से पूछताछ भी की। अब पुलिस विभव कुमार को मेडिकल कराने के बाद 30 हजारी कोर्ट में पेश करेगी। चर्चा है कि पुलिस उसका रिमांड मांग सकती है। वहीं विभव कुमार ने भी कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर कर दी है, जिस पर आज ही सुनवाई होगी।
#WATCH | Delhi: Advocate Karan Sharma representing Bibhav Kumar says, "We've not received any information from the police yet. We've sent them an e-mail that we will cooperate in the investigation."
Delhi Police arrested Bibhav Kumar, former PS of Delhi CM Arvind Kejriwal, in… pic.twitter.com/1Rv24FFyaV
— ANI (@ANI) May 18, 2024
दूसरी ओर, विभव कुमार के वकील करन शर्मा भी थाने पहुंच गए हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि विभव कुमार ने दिल्ली पुलिस को एक ईमेल किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि मैं हर जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हूं। मीडिया के माध्यम से पता लगा कि मेरे खिलाफ FIR हुई है, लेकिन मुझे अभी तक कोई नोटिस नहीं दिया गया। मेरी शिकायत पर भी दिल्ली पुलिस संज्ञान ले।
#WATCH | Former PS of Delhi CM Arvind Kejriwal, Bibhav Kumar has been detained by Delhi Police in connection with the AAP MP Swati Maliwal assault case
(Visuals from Civil Lines police station) pic.twitter.com/AAcN550ZC8
— ANI (@ANI) May 18, 2024
यह भी पढ़ें:20 साल की जेल या उम्रकैद…स्वाति मालीवाल से मारपीट पर विभव कुमार को किस धारा के तहत कितनी हो सकती सजा?
2 दिन से तलाश रही थी दिल्ली पुलिस
बता दें कि गुरुवार को स्वाति मालीवाल ने विभव कुमार के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी। दिल्ली पुलिस के 3 अधिकारी उनके बयान दर्ज करने उनके घर पहुंचे थे और IPC की विभिन्न धाराओं के तहत देररात सिविल लाइंस थाने में विभव के कुमार FIR दर्ज की थी। वहीं जब पुलिस विभव कुमार के घर पहुंची तो वह नहीं मिला। 2 दिन से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी।
स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट आई
दूसरी ओर, पुलिस ने गुरुवार देररात को ही स्वाति मालीवाल का एम्स में मेडिकल कराया। आज सुबह मेडिकल रिपोर्ट भी सामने आ गई, जिसमें स्वाति को 4 जगह चोट लगने की पुष्टि हुई है। मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, स्वाति मालीवाल के बाएं पैर में चोट लगी है। दाई आंख में चोट के निशान मिले हैं। स्वाति के पूरे शरीर में 4 जगह गंभीर चोट लगी हैं और उनके सिर में जख्म है।
AAP drops another video of #SwatiMaliwal being escorted out of CM’s house on May 13th… claiming she showed no signs of distress while walking out...But Swati’s medical report from AIIMS confirm bruises on her right cheek & left leg 👇🏻 pic.twitter.com/RBLl7BbjMl
— Nabila Jamal (@nabilajamal_) May 18, 2024
यह भी पढ़ें:Swati Maliwal Assault Case: यह क्या खेल है…AAP ने स्वाति मालीवाल का वीडियो शेयर करके उठाए सवाल
दिल्ली CM हाउस से 2 वीडियो आए सामने
बता दें कि गुरुवार शाम से लेकर आज दोपहर तक मारपीट केस सामने आने के बाद दिल्ली CM हाउस के अंदर से 2 फुटेज भी सामने आए। दोनों फुटेज CCTV कैमरे की हैं। एक फुटेज कल सामने आया, जिसमें स्वाति मालीवाल और CM हाउस के अंदर तैनात 2 स्टाफ कर्मी नजर आ रहे हैं। स्वाति मालीवाल की उन दोनों से तीखी बहस हो रही है। वे उन्हें बाहर जाने को कह रहे हैं।
दूसरा वीडियो आज सामने आया, जिसमें CM हाउस के अंदर तैनात महिला कर्मचारी उन्हें पकड़कर बाहर ले जा रही हैं। इस वीडियो को AAP ने भी अपने X हैंडल पर शेयर किया और सवाल उठाए कि आखिर यह क्या खेल है? FIR में लिखवाया गया कि वह चलने में भी सक्षम नहीं हैं, जबकि वीडियो में दिखाई दे रहा है कि वे अच्छे से अपने पैरों पर सही सलामत चल रही हैं।
यह भी पढ़ें:7-8 थप्पड़ मारे, शर्ट पकड़कर घसीटा और…Swati Maliwal मारपीट केस की FIR में चौंकाने वाले खुलासे