स्वाति मालीवाल के हाथ-पैर-मुंह पर चोट, लंगड़ाते हुए का वीडियो आया सामने, काफी दर्द में दिखीं सांसद
Swati Maliwal Assault Case FIR Copy: मैं सदमे में हूं। मेरे हाथ-पैर और मुंह-गर्दन पर चोटें हैं। चलने में दिक्कत हो रही है। पिछले कुछ दिन मेरे लिए काफी भयावह रहे। यह कहना है दिल्ली CM हाउस में मारपीट का शिकार हुई आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल का, जो आज धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराने के लिए 30 हजारी कोर्ट पहुंचीं। इस दौरान वे कार से उतरकर लंगड़ाते हुए चलती दिखीं। इस मौके का वीडियो भी सामने आया है। वहीं केस की FIR कॉपी भी सामने आई है, जिसमें स्वाति मालीवाल के बयान दर्ज हैं और स्वाति के बयान उनके साथ हुई ज्यादती की कहानी और उनका दर्द बयां कर रहे हैं।
विभव कुमार पेश नहीं हुआ, NCW अध्यक्ष का बड़ा बयान
AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के मुद्दे पर NCW प्रमुख रेखा शर्मा ने कहा कि पुलिस से हमने कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी थी। वह हमें कल ही मिल गई। स्वाति मालीवाल से कल पुलिस ने बात की और FIR दर्ज कर ली। विभव कुमार ने हमारे नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया है। आज हमारी टीम फिर से नोटिस जारी करने गई है। अगर मुख्यमंत्री इसमें दोषी पाए जाएंगे तो पुलिस और हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। जब हमने सोशल मीडिया पर देखा तो स्वत: संज्ञान लिया।
रेखा शर्मा ने कहा कि मैं सब कुछ करीब से देख रही थी और मैंने उनसे बाहर आकर शिकायत दर्ज करने का अनुरोध किया था। मुझे लगता है कि वह सदमे में थी, क्योंकि कोई भी यह उम्मीद नहीं कर सकता था कि उन्हें अपने ही मुख्यमंत्री के आवास पर इस तरह से पीटा जाएगा। वह एक सांसद हैं, जो हमेशा महिलाओं के मुद्दों को उठाती रही हैं। मैंने उनसे कहा कि मैं उनके साथ हूं और आप बाहर आएं, शिकायत करें, बहुत देर तक सोचने के बाद उन्होंने शिकायत दर्ज कराई।