'स्वाति मालीवाल षड्यंत्र का मोहरा...' आतिशी बोलीं- मारपीट का मामला BJP की साजिश
Swati Maliwal Assault Case: आम आदमी पाटी सरकार में मंत्री आतिशी मर्लेना ने आज राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने इस पूरे केस का ठीकरा बीजेपी पर फोड़ा। आतिशी ने कहा कि यह मामला पूरी तरह बीजेपी की साजिश है। आतिशी ने कहा कि स्वाति मालीवाल इस षड्यंत्र का चेहरा और मोहरा थीं।
आतिशी ने कहा कि 13 मई को स्वाति बिना किसी अपाइंटमेंट के सीएम आवास पहुंची। उनका इरादा सीएम केजरीवाल को फंसाने का था वो उस वक्त घर पर नहीं थे इसलिए बच गए। फिर स्वाति मालीवाल ने विभव कुमार पर आरोप लगाया। आज उनका वीडियो सामने आया है। यह वीडियो उनकी पोल खोलता है। आतिशी ने आगे कहा कि जब से अरविंद केजरीवाल को जमानत मिली है, बीजेपी बौखला गई है। इसी के चलते बीजेपी ने साजिश रची, जिसके तहत 13 मई की सुबह स्वाति मालीवाल को अरविंद केजरीवाल के घर भेजा गया। स्वाति मालीवाल इस साजिश का चेहरा और मोहरा थीं। उनका इरादा सीएम पर आरोप लगाने का था लेकिन सीएम उस वक्त वहां नहीं थे इसलिए वे बच गए।
#WATCH | On AAP MP Swati Maliwal assault case, AAP leader & Delhi minister Atishi says, "Ever since Arvind Kejriwal has got bail, the BJP is rattled. Due to this, the BJP hatched a conspiracy, under which Swati Maliwal was sent to Arvind Kejriwal's house on the morning of 13th… pic.twitter.com/bP9Wcwocqq
— ANI (@ANI) May 17, 2024
इसके बाद स्वाति मालीवाल ने पुलिस को दी शिकायत में विभव कुमार पर आरोप लगाया आज जो वीडियो सामने आया है, उसमें वह सीएम आवास के में आराम से बैठी हैं और पुलिस अधिकारियों को धमकी दे रही हैं। वीडियो में उनके कपड़े भी नहीं फटे हैं और न ही कोई चोट है वीडियो में उसका सिर देखा जा सकता है।
ये भी पढ़ेंः दिल्ली शराब नीति मामले में ED ने फाइल की चार्जशीट, केजरीवाल के साथ ‘आप’ को भी बनाया आरोपी