whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

मेरी और परिवार की जान को खतरा, स्वाति मालीवाल कोर्ट में फूट-फूट कर रोईं, विभव की जमानत पर फैसला सुरक्षित

Swati Maliwal Assault Case Update: विभव कुमार की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान स्वाति मालीवाल कोर्ट रूम में फूट-फूट कर रोने लगीं। उनके वकील और दिल्ली पुलिस ने विभव की जमानत का विरोध जताया है। वहीं विभव के वकील ने स्वाति पर अपनी दलीलों में आरोप लगाए।
01:00 PM May 27, 2024 IST | Khushbu Goyal
मेरी और परिवार की जान को खतरा  स्वाति मालीवाल कोर्ट में फूट फूट कर रोईं  विभव की जमानत पर फैसला सुरक्षित
स्वाति मालीवाल मारपीट केस के आरोपी विभव कुमार ने भी क्रॉस केस दर्ज कराया हुआ है।

Swati Maliwal Assault Case Update: दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में आज 'आप' सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव कुमार की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के समय स्वाति मालीवाल भी कोर्ट रूम में मौजूद रहीं। कोर्ट रूम नंबर 119 में सुनवाई हुई। विभव कुमार की ओर से सीनियर एडवोकेट एन. हरिहरन ने दलीलें पेश की। वहीं कोर्ट ने विभव कुमार की जमानत पर फैसला सुरक्षित रख लिया है।

Advertisement

स्वाति मालीवाल के वकील के साथ-साथ दिल्ली पुलिस ने भी विभव की जमानत का विरोध करते हुए अपना पक्ष रखा। वहीं जिस समय कोर्ट रूम में स्वाति मालीवाल के मुख्यमंत्री आवास से निकलने का वीडियो जज को दिखाया जा रहा था और FIR के बारे में विभव के वकील जज को बता रहे थे, उस समय स्वाति मालीवाल की आंखों में आंसू आए और वे कोर्ट रूम में ही जज के सामने फूट-फूट कर रोने लगीं। फिर चुप होकर कार्यवाही सुनने लगीं।

Advertisement

स्वाति मालीवाल ने अपनी जान को खतरा बताया

स्वाति मालीवाल ने कोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि जैसे ही मैंने FIR दर्ज कराई, उनके मंत्रियों ने एक दिन में 3-3 प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मुझको BJP का एजेंट बताया। मुख्यमंत्री लखनऊ, मुंबई विभव को साथ लेकर गए। इनके पास ट्रोलिंग की फ़ौज है, जिसको बोला गया है कि जो स्वाति मालीवाल के साथ होगा या उसके समर्थन में बोलेगा, उसको बख्शा नहीं जाएगा

Advertisement

स्वाति मालीवाल ने कोर्ट में कहा कि अगर विभव को जमानत दी गई तो मुझको और मेरे परिवार को जान का खतरा हो सकता है। मेरे पास गाड़ी नहीं है। रिश्तेदार की गाड़ी से अपना बयान दर्ज कराने के लिए गई। उस गाड़ी को भी फोकस किया गया। स्वाति मालीवाल ने कहा कि जो सुविधा किसी को नहीं मिल रही है, वह सुविधा विभव को दी जा रही है।

यह भी पढ़ें:Air India के पैसेंजर के खिलाफ FIR; एक करतूत ने खतरे में डाली थी 200 से ज्यादा यात्रियों की जान

विभव के वकील ने ये दलीलें दीं?

विभव कुमार को जमानत देने की मांग करते हुए उनके वकील हरिहरन ने दलील दी कि घटना वाले दिन क्या हुआ? सुरक्षाकर्मी ने पुलिस को दिए बयान में बताया। स्वाति के पास मुख्यमंत्री से मिलने का अपॉइंटमेंट नहीं था। वे जबरन अंदर आ गई थीं और ड्राइंगरूम में बैठ गई थीं। स्वाति मालीवाल सांसद हैं, इसका मतलब यह नहीं कि उन्हें कुछ भी करने का हक मिल गया।

सुरक्षाकर्मी ने भी बताया है कि मैडम ने उससे कहा था कि सांसद को बाहर इंतजार कराओगे। मैं वेटिंग हॉल में बैठी हूं। आप विभव से बात करो। उन्हें सुरक्षाकर्मियों ने रोका, लेकिन वे नहीं मानी। उनसे कहा गया कि विभव कुमार यहां नहीं हैं। वे वेटिंग रूम में चली गईं और 5 मिनट बाद वेटिंग रूम से बाहर आकर उन्होंने पूछा कि अभी तक नहीं आए विभव? इसके बाद वे CM हाउस की तरफ जाने लगीं। सुरक्षाकर्मियों ने मैडम से अनुरोध किया और कहा कि आप यहीं बैठिए।

यह भी पढ़ें:असदुद्दीन ओवैसी के नेता पर फायरिंग; हमले का CCTV वीडियो वायरल, महाराष्ट्र के मालेगांव में मारी 3 गोलियां

विभव के वकील ने FIR में देरी पर सवाल उठाए

विभव के वकील ने जज को बताया कि जब विभव आए तो उन्होंने सुरक्षाकर्मियों से पूछा कि किसके आदेश पर उन्हें अंदर भेजा? मौके का CCTV फुटेज बरामद किया गया है। उसके साथ किसी तरह की छेड़छाड़ का कोई सवाल नहीं उठता। पुलिस पूछताछ के लिए विभव शुरू से उपलब्ध रहा। सांसद हैं, इसका मतलब यह नहीं कि उनको कुछ भी करने की छूट है? सांसद को आप बाहर इंतजार करवाओगे क्या? वह इस तरह के बयान देकर उकसाने का काम कर रही थीं।

विभव के वकील ने दलील दी कि उन्हें CM आवास में किसने बुलाया था? वह अपने मन में कुछ सोच कर आई थीं या आने से पहले उसने कुछ सोच रखा था। क्यों वे बार-बार सुरक्षाकर्मियों से पूछ रही थीं कि क्या उन्होंने विभव से बात की है? मालीवाल बार-बार विभव के बारे में पूछ रही थीं। जिस दिन घटना हुई उसी दिन शिकायत नहीं दर्ज कराई गई, 3 दिन बाद FIR दर्ज कराई गई। 3 दिन बाद AIIMS में MLC कराती हैं।

यह भी पढ़ें:अरविंद केजरीवाल ने उठाया बड़ा कदम; सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली, मांग- 7 दिन और बढ़ाएं अंतरिम जमानत

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो