Delhi: इस चोर के आगे 'Spider-Man' भी फेल, दीवार के सहारे कई मंजिल चढ़ने की 'महारथ' हासिल
Thief With 'Spider-Man' Moves Lands In Delhi Police Net: दिल्ली पुलिस ने घरों में चोरी करने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। क्राइम की दुनिया में इस चोर को 'स्पाइडर-मैन' के नाम से जाना जाता है। दरसअल, चोर का असली नाम योगेश है, लेकिन उसे दीवार पर चढ़ने की ऐसी महारथ हासिल है कि वह बिना किसी सीढ़ी या सहारे के किसी स्पाइडर मैन की तरह कई मंजिल तक आसानी से चढ़ जाता है।
घरों में घुसने की उसकी इस खासियत की वजह से ही उसकी अपराध की दुनिया में डिमांड है। पुलिस ने योगेश को उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के कबीर नगर इलाके से पकड़ा है। उसके पास से चोरी का सामान भी बरामद हुआ है। अभी पुलिस उससे चोरी का सामान खरीदने वाले लोगों की तलाश कर रही है।
STORY | Thief with 'spider-man' moves lands in Delhi Police net; 5 cases solved
READ: https://t.co/QIpcTf8F0z pic.twitter.com/my6H6tnPaR
— Press Trust of India (@PTI_News) December 31, 2024
50 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद हुई चोर की पहचान
आरोपी के बाद पकड़े जाने से दिल्ली पुलिस ने चोरी के 5 केस सुलझा लिए हैं। इस बारे में उत्तर-पश्चिम दिल्ली के पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि 27 दिसंबर को भरत नगर में एक घर में चोरी हुई। इस मामले की जांच के लिए पुलिस टीम बनाई गई। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास करीब 50 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज की जांच की। जिसके बाद योगेश की पहचान की गई।
किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था
योगेश की पहचान के बाद पूरी योजनागत तरीके से उसे गिरफ्तार किया गया। वह पुलिस से बचने के लिए बार-बार अपनी जगह बदल रहा था। वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था लेकिन इससे पहले पुलिस ने उसे धर-दबोचा। अब पुलिस उसका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है, इसके अलावा उसके गिरोह के अन्य लोगों की पहचान की जा रही है।
ये भी पढ़ें: Delhi Assembly Elections 2025: ‘आप’ के लिए राह नहीं आसान, गठबंधन छोड़ दिल्ली चुनाव में इन पार्टियों ने मारी एंट्री