बारिश के बाद दिल्ली NCR में कहां-कहां लगा ट्रैफिक जाम, घुटनों तक भरा पानी, देखें पुलिस की एडवाइजरी
Delhi NCR Traffic Jam : अगर आप दिल्ली एनसीआर जाने वाले हैं तो सावधान हो जाएं। भारी बारिश के बाद राजधानी और उसके आसपास के जिलों में पानी भर गया। सड़कें जलमग्न हो गईं, जिससे ट्रैफिक जाम लग गया। कई जगहों पर लोगों के घुटनों तक बरसात का पानी भर गया। इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी की है। आइए जानते हैं कि दिल्ली में कहां लगा है ट्रैफिक जाम?
दिल्ली एनसीआर में गुरुवार से रुक-रुककर बारिश हो रही है। शुक्रवार सुबह आसमान में काले बादल छाए हुए थे। शाम को गरज के साथ जमकर बादल बरसे, जिससे कई जगहों पर पानी भर गया। इसकी वजह से इंडिया गेट के पास और धौला कुआं जाने वाले रास्ते पर ट्रैफिक जाम लगा है। दिल्ली के कालकाजी मंदिर और नेहरू प्लेस से चिराग दिल्ली की ओर जाने वाली सड़क पर भी गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लगी हैं। जाम की वजह से लोग देरी से अपने गंतव्य स्थानों पर पहुंच रहे हैं।
यह भी पढ़ें : दिल्ली NCR में झमाझम बारिश, चारों तरफ भरा पानी, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट
Traffic Advisory
Due to water logging at Anand Parvat, traffic diversions are effective. Kindly follow the advisory.#DPTrafficAdvisory pic.twitter.com/gYQLjOYfnB
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) August 9, 2024
#WATCH | Uttar Pradesh: Parts of Noida witnessed heavy waterlogging following rainfall
(Visuals from Noida Sector 62) pic.twitter.com/JPhi1SluNO
— ANI (@ANI) August 9, 2024
दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में बारिश का पानी भर हुआ है। घुटनों तक भरे पानी के बीच से लोग गुजरने को मजबूर हैं। इस बीच दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की। आनंद पर्वत इलाके में जलभराव की वजह से नई रोहतक रोड के दोनों साइट जखीरा से कमाल टी प्वाइंट तक ट्रैफिक प्रभावित रहेगा। वहीं, बारिश के बाद गौतमबुद्ध नगर के कई इलाकों में जलभराव हो गया। नोएडा सेक्टर 62 पर लबालब पानी भरा हुआ है।
This is how we will become superpower... we will convert Delhi Airport to Sea Port for more International Cargo. @FinMinIndia @PMOIndia @DelhiAirport @IndiaImpExp @cbic_india @ANI after rain we have to deal these issues at Delhi Airport Cargo pic.twitter.com/17pwTPnaVa
— Aditya (@adiforjan) August 9, 2024
यह भी पढ़ें : सावधान! बाढ़-लैंडस्लाइड की चेतावनी…हिमाचल समेत 15 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, पढ़ें IMD का अपडेट
इन रूट्स से जाएं लोग
पंजाबी बाग जाने वाली गाड़ियों को कुछ समय के लिए लिबर्टी सिनेमा के पास से कमला टी प्वाइंट से वीर बंदा बैरागी मार्ग की ओर मोड़ दिया गया है। लोग पंजाबी बाग से स्वामी नारायण मार्ग, इंद्रलोक और फिर अशोक विहार से होकर जा सकते हैं। पंजाबी बाग से पहाड़गंज/मध्य दिल्ली की ओर आने वाला यातायात मोती नगर और पटेल रोड से होकर निकल रहा है।