12 दिन की बेटी को दफनाकर आया पिता फूट फूट कर रोया, बेबी केयर सेंटर के बाहर मांगा इंसाफ
Baby Care Center Fire Case: दिल्ली के विवेक विहार बेबी केयर सेंटर में पुलिस और फोरेंसिक टीमें लगातार सूबत जुटा रही हैं। आग लगने के बाद 7 बच्चों की मौत यहां हुई थी। इसी बीच बच्चों के परिजन लगातार सामने आ रहे हैं। जो रोते हुए अपने मासूमों के लिए न्याय की मांग पीएम मोदी और दिल्ली सीएम केजरीवाल से कर रहे हैं। एक 12 दिन की बच्ची का पिता सामने आया। पिता ने कहा कि वह कुछ देर पहले ही अपनी बच्ची को दफनाकर आया है। बच्ची की मौत आग में झुलसने से हो गई थी।
यह भी पढ़ें:27 सिलेंडर, अवैध रिफिलिंग; दिल्ली के बेबी केयर सेंटर में कैसे लगी आग? FIR में हुआ खुलासा
पुलिस ने लापरवाही के मामले में संचालक और अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। अभी सबूत जुटाए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार मासूमों की सुरक्षा मानकों में लापरवाही बरती गई है। जिसके बाद परिजनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक अनजान शख्स जोर-जोर से रोते हुए बेबी केयर सेंटर के बाहर बच्ची के लिए इंसाफ की मांग करने लगा। उसे वहां मौजूद लोगों ने ढांढस बंधाया, लेकिन वह लगातार रोते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करता रहा।
ऑक्सीजन सिलेंडर में ब्लास्ट से लगी आग!
पिता ने कहा कि वह कुछ देर पहले ही अपने 12 दिन के कलेजे के टुकड़े को दफन करके आया है। उसने दुनिया को देखा भी नहीं था कि मौत हो गई। वह मासूम से मिल भी नहीं पाया था। परसों रात को पता लगा कि अस्पताल में आग लग गई है। जिसके कारण बेटी की मौत हो गई। उसकी बेटी के पेट में गंदा पानी होने की बात डॉक्टरों ने कही थी। जिसके बाद उसे दाखिल कर लिया गया। लेकिन बेटी की यहां आग के कारण मौत हो गई। गौरतलब है कि हादसे के बाद टीम को 5 ऑक्सीजन सिलेंडर फटे मिले थे। 27 सिलेंडर अंदर-बाहर बिखरे थे। जिसके बाद नवीन खींची और अन्य के खिलाफ सुरक्षा में लापरवाही बरतने का केस दर्ज किया गया है। बिल्डिंग में आग के बाद कुछ हिस्सा आईटीआई कॉलेज के पास गिरा था। जिससे वहां भी आग लग गई थी।