दिल्ली-NCR में लू का अलर्ट, श्रीगंगानगर में 46.3 डिग्री पहुंचा पारा, जानें कैसा रहेगा देश का मौसम
Weather Forecast : देश में भीषण गर्मी का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। दिल्ली-एनसीआर में लू का अलर्ट है और अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। श्रीगंगानगर में पारा 46.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। दक्षिणी राज्यों में बारिश होने के आसार हैं। देश का मौसम कैसा रहेगा? इसे लेकर आईएमडी ने चेतावनी जारी की है।
दिल्ली एनसीआर में आज मौसम
दिल्ली-एनसीआर में आज आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि राजधानी में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में शनिवार को लू चलने की संभावना है, जिससे अधिकतम पारा 45 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं।
यह भी पढ़ें : पेड़-खंभे गिरे, 27 डिग्री तापमान; दिल्ली-NCR में आज भी आंधी-बारिश के आसार, जानें कैसा रहेगा देश का मौसम?
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 16, 2024
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) May 16, 2024
आज का मौसम
आईएमडी के अनुसार, पश्चिम राजस्थान के कुछ स्थानों में हीटवेव से लेकर गंभीर हीटवेव चलने की संभावना है, जबकि पंजाब, हरियाणा-दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, पूर्वी राजस्थान, गुजरात, सौराष्ट्र और कच्छ के अलग-अलग स्थानों में आज हीटवेव की स्थिति रहेगी।
कल का मौसम
दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और पश्चिम राजस्थान के कुछ स्थानों में 18 मई को उष्ण लहर से गंभीर उष्ण लहर जबकि उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, गांगेय पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, गुजरात, सौराष्ट्र और कच्छ में हीटवेव चलेगी। साथ ही इन राज्यों में लू की स्थित बनी रहेगी।
इस हफ्ते का मौसम
पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी राजस्थान में 19-20 मई को गंभीर हीटवेव, जबकि पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गांगेय पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और ओडिशा के कुछ हिस्सों में उष्ण लहर की संभावना है।
यह भी पढ़ें : दिल्ली-NCR में भीषण गर्मी, 45 डिग्री तक पहुंचेगा तापमान, जानें इस सप्ताह कैसा रहेगा मौसम?
इन राज्यों में होगी बारिश
तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 16 मई को बारिश हुई थी। इन राज्यों में 20 मई को भी बादल बरस सकते हैं। आंतरिक दक्षिणी कर्नाटक, केरल और माहे में 18-20 मई को भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। अनुमान है कि 115.5-204.5 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है।