स्कूल की शर्मसार हरकत! फीस नहीं दी तो बच्चों को अंधेरे कमरे में किया बंद
Bengaluru School: बेंगलुरु से ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक स्कूल में फीस न चुकाने पर छात्रों को कमरे में बंद कर दिया है, जिसके बाद स्कूल को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। बेंगलुरु के ऑर्किड इंटरनेशनल स्कूल ने फीस न मिलने के कारण छात्रों को इस तरह की सजा दी, जिससे उन्हें भावनात्मक और मानसिक रूप से काफी परेशानी हुई। इसके कारण अभिभावकों में काफी गुस्सा देखने को मिला और उन्होंने इस व्यवहार की निंदा करते हुए कहा कि इससे उनके बच्चों के परफॉर्मेंस पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। आइए इसके बारे में जानते हैं।
स्कूल ने बच्चों को दी चेतावनी
जानकारी मिली कि स्कूल ने उन छात्रों को चेतावनी दी है कि अगर वे कोई फॉर्मल शिकायत दर्ज कराते हैं तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि यह कोई अकेला मामला नहीं है, इससे पहले भी शहर के कुछ प्राइवेट स्कूलों ने फीस न चुकाने, देरी से आने या दुर्व्यवहार करने पर छात्रों को सजा के तौर पर अंधेरे कमरों में बंद किया है। कुछ मामलों में, छात्रों को फीस न चुकाने पर क्लास के दौरान एक अंधेरे पुस्तकालय में भी बंद किया है।
अभिभावकों ने की शिकायत
मीडिया रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि अभिभावकों ने कई स्कूलों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इन आरोपों के कारण शिक्षा विभाग और बाल सुरक्षा एवं संरक्षण विभाग में कई फॉर्मल शिकायत दर्ज कराई गई हैं। अभिभावक ने मांग रखी है कि ऐसे स्कूलों के लाइसेंस तुंरत रद्द कर देने चाहिए और उन्हें ब्लैकलिस्ट कर देना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने स्कूलों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग की है।
बता दें कि शिक्षा विभाग ने निजी स्कूलों को फीस न चुकाने के लिए छात्रों को परेशान करने के खिलाफ चेतावनी दी है, साथ ही इस बात पर जोर दिया है कि इससे उनके मानसिक स्वास्थ्य और शैक्षणिक प्रदर्शन को नुकसान पहुंच सकता है।
यह भी पढ़ें -10वीं और 12वीं के स्पेशल नीड्स स्टूडेंट्स के लिए गुड न्यूज, CBSE देगा बोर्ड एग्जाम के दौरान खास सुविधाएं